
Kumbh Special Trains: प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में जाने रेलवे ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों की सौगात दी है, लेकिन ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि यात्रियों को रिजर्वेशन नहीं मिल रहे हैं। रेलवे ने जिन ट्रेनों का स्टॉपेज किया है, उनके अलावा नियमित ट्रेनों में भी रेलवे टिकटघर का कप्यूटर यात्रियों को वेटिंग या नो रूम बता रहा है।
महाकुंभ के लिए निर्धारित की गई चार ट्रेनों का आज से स्टॉपेज शुरु हो गया है। मगर पहले से ही इनमें सीटें बुक होने से यात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं। बीते दिन प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनों में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने के लिए भी जगह नहीं थी।
यात्री समीर शर्मा, सुनील तिवारी, राजेश सोनवणे ने बताया हरदा रेलवे स्टेशन से निकलने वाली सभी ट्रेनों में रिजर्वेशन की सीटें फुल हो चुकी हैं। अधिकांश ट्रेनों में रिजर्वेशन नो रूम बता रहा है।
वहीं तत्काल कोटा की सीटें भी कुछ ही मिनटों में भर जा रही है, जिससे यात्रियों को महाकुंभ तक पहुंचने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जनरल से लेकर स्लीपर कोच भरे हुए जा रहे हैं। यात्री लटककर यात्रा करने को मजबूर हो रहे हैं। यात्रियों ने कहा रेलवे को सभी ट्रेनों में जनरल कोच की संख्या बढ़ाना चाहिए, ताकि लोग कुंभ मेले तक पहुंच सकें।
यात्रियों को जानकारी के लिए बता दें कि 06208 दानापुर-मैसूर ट्रेन 23 जनवरी गुरुवार की रात 11.38 पर हरदा स्टेशन पर आएगी। यही ट्रेनें इन्हीं समय पर 16 फरवरी और 6 मार्च को हरदा स्टेशन पर रुकेंगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 01033 सीएमएसटी-मऊ डाउन में समय रात 22.38 बजे, ट्रेन 01034 मऊ-सीएमएसटी अप में रात 23.38 बजे रुकेगी। ट्रेन नंबर 01703 रीवा-मऊ अप में रात 20.40 बजे, डाउन प्लेटफार्म पर ट्रेन नंबर 01704 मऊ-रीवा रात 20.08 बजे। ट्रेन क्रमांक 01455 पुणे-मऊ डाउन में रात 22.38 बजे तथा अप में ट्रेन नंबर 01456 मऊ-पुणे रात 23.38 बजे आएगी।
Published on:
19 Jan 2025 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
