
8 दिन बाद धराया सिरफिरा थप्पड़बाज, स्कूल से लौटती नाबालिग छात्रा से की थी छेड़छाड़, VIDEO
हरदा. एक तरफ तो मध्य प्रदेश के हरदा जिले हंडिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल में स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और थप्पड़बाजी करने और उस करतूत का वीडियो वायरल करने वाला मनचला वारदात को अंजाम देने के 8 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट करने वाले आरोपी के साथ साथ घटना का वीडियो बनाने वाले दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित छात्रा के स्कूल ले गई, जहां घटना के प्रत्यक्षदर्शी छात्रों से दोनों आरोपियों की पहचान कराई गई।
आपको बता दें कि, पत्रिका द्वारा प्रमुखता से इस गंभीर मुद्दे को उठाने के बाद एक्शन में आए प्रशासन ने एक तरफ तो पीड़ित नाबालिग छात्रा के स्कूल पहुंचकर अन्य छात्र-छात्राओं से चर्चा करते हुए उन्हें अपराधियों से न डरने और प्रसासन द्वारा सख्त अक्शन लिए जाने का आश्वासन दिया था। इस दौरान हरदा एसपी और कलेक्टर भी स्कूल में मौजूद थे। इसके बाद दोनों ही अधिकारी पीड़ित नाबालिग छात्रा के घर पहुंचे और उसे भी समझाइश देते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही। यहां दोनों अधिकारियों ने छात्रा और उसके परिजन से कहा कि, अब से छात्रा को स्कूल ले जाने और सुरक्षित घर छोड़ने की जिम्मेदारी ग्राम कोटवार की रहेगी। ऐसे में छात्रा अब स्कूल जाने और आगे की पढ़ाई करने में अब जरा भी संकोच न करे।
वारदात...छात्रा की जुबानी
कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया कि, 19 सितंबर को शाम 4.45 बजे वो अपनी सहपाठी छात्राओं के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पड़ने वाले एक मार्ग से गुजरते समय देवास जिले के कांकरिया ग्राम में रहने वाले आरोपी आनंद पिता रामनिवास ठाकरे अपने दोस्त के साथ वहां खड़ा था। अचानक आरोपी आनंद ठाकरे ने बीच सड़क पर छात्रा का रास्ता रोका, इस दौरान उसने गालियां देकर साथ जा रही अन्य छात्राओं को तो भगा दिया, लेकिन नाबालिग पीड़िता का हाथ पकड़कर शादी करने की बात करने लगा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उससे कह रहा था, 'मेरे साथ गाड़ी पर बैठ मैं तुझसे शादी करूंगा।' अचानक हुई इस घटना से छात्रा सहम गई। वो आरोपी से हाथ जोड़कर भीख मांगती रही कि, उसे जाने दें। लेकिन, मनचले आरोपी को दबंगई का ऐसा जुनून था कि, वो रोती हुई छात्रा से बीच सड़क पर ही छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान स्कूल के अन्य छात्र भी वहां से गुजर रहे थे, लेकिन मदद के लिए आगे आने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया।
घटना का वीडियो बनाता देखकर चिल्लाई छात्रा
मनचले आरोपी के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उसने न सिर्फ दूसरे जिले पहुंचकर वहां नाबालिग छात्रा के साथ बीच सड़क पर इस तरह का कृत्य किया, बल्कि इस पूरी घटना को अपने दोस्त द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड भी करा लिया। ताकि, बाद में भी नाबालिग छात्रा को बदनाम करके उसके परिवार को वीडियो के आधार पर धमकाया जा सके। इसके लिए आरोपी ने छात्रा से छेड़खानी के दौरान का अपने दोस्त की सहायता से एक वीडियो भी बनवा लिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। पत्रिका के हाथ वो वीडियो लग गया है, जिसमें कुछ दूरी पर छात्राएं आती दिखाई दे रही हैं। नाबालिग छात्रा अपनी सहेलियों के साथ आती दिखाई दे रही है। आरोपी ने आगे बढ़ते हुए बीच सड़क पर छात्रा का उसकी सहेली से हाथ छुड़वा दिया और उसे पकड़ लिया। छात्रा ने आरोपी के दोस्त को वीडियो बनाते देखा तो उसने डरकर चीखा भी, लेकिन आरोपी ने एकाएक उसे थप्पड़ मारने शुरु कर दिये। इसके बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।
हिम्मत जुटाकर बहन को बताई घटना
पीड़ित छात्रा घटना से इतनी डर गई थी कि उसने परिजन को तीन दिन तक कुछ नहीं बताया। लेकिन 23 सितंबर को छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपनी बड़ी बहन को घटनाक्रम के बारे में बताया। पीड़िता के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो, इसपर बड़ी बहन ने इसकी पूरी जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर हंडिया थाने पहुंचे। यहां रात साढ़े 8 बजे पुलिस ने आरोपी आनंद और उसके हंडिया निवासी दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराध के तहत संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
Published on:
27 Sept 2022 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
