
शनिवार को सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा की खिरकिया स्थित शाखा में आग लग गई। इसमें ऑफिस में लगा एसी, कम्प्यूटर और केसीसी से जुड़ी 150 से ज्यादा फाइलें जल कर राख हो गईं। शाखा प्रबंधक मैनेजर कुबेर सिंह ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी लगी।
शाखा प्रबंधक मैनेजर कुबेर सिंह का कहना है कि स्थानीय लोगों से जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। सीसीटीवी कैमरे के लिए लगी डीबीआर के पास शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। धीरे-धीरे आग टेबल तक पहुंचने से फर्नीचर के साथ-साथ केसीसी से संबंधित 150 से ज्यादा फाइल जल गईं। एक घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका।
Updated on:
27 Jan 2024 01:36 pm
Published on:
27 Jan 2024 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
