30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्रि के पहले दिन ‘चमत्कार’ के साथ जन्मी बच्ची, लोग कह रहे ‘मां दुर्गा’, देखें वीडियो

बच्ची को मां दुर्गा का अवतार बताकर दूर-दूर से देखने आ रहे लोग...

2 min read
Google source verification
harda.jpg

हरदा. मध्य प्रदेश के हरदा जिले में नवरात्रि के पहले दिन जन्मी एक बच्ची चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग बच्ची के जन्म को चमत्कार मान रहे हैं और कुछ लोग तो उसे 'मां दुर्गा' का रुप बता रहे हैं। जिले के रहटगांव स्वास्थ्य केन्द्र में शनिवार सुबह जन्मी इस बच्ची को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं और इसकी चर्चा भी सोशल मीडिया पर तेजी से हो रही है।

'चमत्कार' के साथ जन्मी बच्ची
नवरात्रि के पहले दिन जन्मी इस बच्ची को चमत्कार मानने का कारण जन्म से बच्ची के हाथ और पैर की अंगुलियों पर मेहंदी के निशान होना है। जिन्हें देखने से ऐसा लग रहा है जैसे कि बच्ची अंगुलियों में मेहंदी लगाए हुए है। बताया जा रहा है कि रहटगांव स्वास्थ्य केंद्र पर जैसे ही इस बच्ची का जन्म हुआ, वैसे ही डॉक्टर भी हैरान रह गए।

देखें वीडियो-

जरूरी जांच और देखभाल के बाद बच्ची को जब मां जूही विश्वास और पिता सौरभ विश्वास के पास लाया गया स्वास्थ्य केन्द्र के स्टाफ ने उन्हें बच्ची के हाथ और पैर की अंगुलियों पर लगी मेहंदी के बारे में बताया। फिर क्या था चर्चा इस कदर फैली की देखते ही देखते आसपास के लोग स्वास्थ्य केन्द्र पर बच्ची को देखने के लिए जमा हो गए। कुछ लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं तो कुछ तो बच्ची को साक्षात मां दुर्गा का रूप बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेटी की शादी के लिए 7 साल में जमा करें 50 लाख का फंड, जानिए कैसे


क्या कहते हैं डॉक्टर्स
एक तरफ जहां लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं वहीं विशेषज्ञ डॉक्टर्स का कहना है कि मेडिकल साइंस में ऐसा होना सामान्य बात है। नवजात के हाथ व पैर की अंगुलियों में मेहंदी के निशान आने का कारण उसका वक्त से पहले जन्म लेना होता है। विशेषज्ञों का ये भी कहना है कि ये निशान कुछ दिनों में अपने आप मिट जाते हैं।

देखें वीडियो-