
Harda DEO PM Singh suspension case former minister Kamal Fir Case –
Harda DEO PM Singh suspension case former minister Kamal Fir Case – मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल के फेर में हरदा के एक अधिकारी भी फंस गए हैं। शिक्षा विभाग के इस अधिकारी को संस्पेंड कर दिया गया है। पूर्व मंत्री कमल पटेल पर हरदा में लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान अपने पोते को बूथ पर ले जाने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी। बूथ पर वोटिंग करने गए कमल पटेल की पोते के साथ तस्वीरें वायरल होने पर सिटी कोतवाली में उनपर केस दर्ज किया गया। इस मामले में अब हरदा के जिला शिक्षा अधिकारी डीईओ पर भी गाज गिर गई है।
लोकसभा चुनाव में हरदा डीईओ पीएम सिंह को सेक्टर अधिकारी बनाया गया था। अब इस मामले में उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। हरदा के पालीटेक्निक कालेज मतदान केंद्र पर पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते के साथ गए थे। वीडियो वायरल होने के बाद एआरओ शानु देवडिया की रिपोर्ट के आधार पर पटेल सहित तीन आरोपियों पर केस दर्ज किया गया था।
पोलिंग बूथ की बीएलओ शर्मिला पाटिल को भी निलंबित किया गया था। सेक्टर अधिकारी पर कार्रवाई के लिए हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह ने नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर को पत्र लिखा था। इस पत्र के आधार पर कमिश्नर ने सेक्टर अधिकारी हरदा के डीईओ पीएम सिंह को निलंबित कर दिया। हरदा डीईओ पीएम सिंह का निलंबन आदेश कमिश्नर ने शुक्रवार शाम को जारी किया।
ये है मामला
एमपी में लोकसभा चुनाव MP LS Election के तीसरे चरण में वोटिंग के दिन 7 मई को पूर्व मंत्री कमल पटेल अपने पोते को बूथ पर ले गए थे। उनकी पोते के साथ फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसके बाद पूर्व मंत्री पर केस दर्ज किया गया। एमपी के मुख्य निवार्चन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी से रिपोर्ट बुलाई गई।
Published on:
18 May 2024 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
