11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदा ब्लास्ट मामले में प्रधानमंत्री भी दुखी, मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान

harda blast- मध्यप्रदेश के हरदा जिले की पटाखा फैक्ट्री में भीषण हादसे में मृतकों के लिए प्रधानमंत्री ने जारी की सहायता राशि...।

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Manish Geete

Feb 06, 2024

pm-narendra-modi.png

harda blast- मध्यप्रदेश के हरदा जिले में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट मामले में मौतों और घायलों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक दुखी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi) ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि हरदा की पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई जनहानि से मैं व्यथित हूं । जिन्होंने अपनों को खो दिया, मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। जो घायल हैं, उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। सभी प्रभावितों को स्थानीय प्रशासन सहायता कर रहा है। मृतकों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।

मध्यप्रदेश भी देगा आर्थिक मदद

इधर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी मुआवजे का ऐलान किया है। मोहन यादव ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन की टीम एक्टिव है। 50 से अधिक एंबुलेंस तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। घायलों का तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज किया जा सके, इसके लिए इंदौर, भोपाल, होशंगाबाद में डाक्टरों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही घटना की जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है। हादसे में मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। घायलों के नि:शुल्क और समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख व्यक्त किया

इधर, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हरदा हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने ट्वीट संदेश में कहा है कि मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

हरदा ब्लास्ट से जुड़ी खबरें

Harda Blast News LIVE: हरदा ब्लास्ट में 11 लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, सैकड़ों घरों में आई दरारें
हरदा हादसे के बाद भोपाल में आपात बैठक, आसपास के जिलों से भी भेजी जा रही मदद
Harda factory blast: : हरदा से भोपाल तक बनाया गया ग्रीन कॉरिडोर, 114 एंबुलेंस रवाना
सामने आया हरदा फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद का भयानक मंजर, देखें VIDEO
Harda Blast News : सीएम ने किया मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान, जांच समिति गठित
Harda factory accident - रास्तों में बिखरी पड़ी हैं लाशें, कई फीट ऊपर तक उड़ गए लोग
Harda accident - ऐसा भयावह हादसा कि रो उठे विधायक...लोगों से की ये अपील, Video