
सेल्फी लेते वक्त हादसा। (फोटो सोर्स- पत्रिका)
mp news: मध्यप्रदेश में एक बार फिर सेल्फी लेने के चक्कर में एक युवक की मौत हो गई जबकि दो युवक बाल-बाल बचे। घटना हरदा जिले के हंडिया थाना इलाके के जोगा गांव की है। जहां रविवार दोपहर को तीन युवक नर्मदा नदी में किनारे पर खड़ी नाव पर खड़े होकर मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे पानी में डूब गए। इसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवकों को नदी किनारे खड़े नाविकों ने बचा लिया।
जानकारी के अनुसार मोहित डोंगरे (18), लोकेश सांगुले (19) निवासी कोलीपुरा अपने दोस्त समीर पिता बब्बू खान (19) निवासी बागरुल को लेकर जोगा गांव के किला में घूमने के लिए गए थे। किला घूमने के बाद तीनों युवक नर्मदा नदी किनारे पर आए। यहां नौका स्टैंड पर खड़ी नाव पर तीनों ने जाकर अपनी यादगार फोटो खींचना चाही। तीनों एक-दूसरे के गले में हाथ डालकर मोबाइल से सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे तीनों पानी में गिर गए।
युवकों को नदी में गिरते देख घाट पर खड़े नाविक पानी में कूदे। उन्होंने मोहित और लोकेश को पकड़कर बचा लिया। लेकिन समीर गहरे पानी में चले जाने से डूब गया। दोनों युवकों को नदी किनारे पर छोड़ने के बाद नाविक फिर से पानी में समीर को तलाशने के लिए गए। लेकिन वह नहीं मिल पाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद एसडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौके पर पहुंची और नर्मदा नदी में डूबे युवक समीर के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Updated on:
24 Jun 2025 02:19 pm
Published on:
22 Jun 2025 10:13 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
