25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी ने इन खास छात्रों को मिलेंगे 1.40 करोड़ रुपए, खरीद सकेंगे लैपटॉप!

Laptop to meritorious students in mp: हरदा में स्कूटी लेने लिए विद्यार्थियों ने वाहनों के कोटेशन जमा किए। बैंक खातों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जा रही। इन खास 653 विद्यार्थियों को लैपटॉप खरीदने मिलेंगे 1.40 करोड़। (MP News)

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Akash Dewani

Jun 08, 2025

Laptop to meritorious students in mp

Laptop to meritorious students in mp

MP News: माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शासन से लैपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार की राशि मिलेगी। इसकों लेकर छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की जानकारी पोर्टल पर भरी जा रही है, ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके। वहीं स्कूटी मिलने को लेकर अभी तक सरकार से आदेश प्राप्त नहीं हुए थे।

प्राप्त हुआ शिक्षा विभाग का आदेश

शनिवार को भी जिला शिक्षा विभाग में मेधावी वि‌द्यार्थियों को स्कूटी देने के आदेश संबंधी पत्र प्राप्त हो गया है। (Laptop to meritorious students in mp) इसके बाद शिक्षा विभाग ने बच्चों की जानकारी एकत्रित करना शुरु कर दी है। जिले के 653 विद्यार्थियों को शासन से करीब 1 करोड़ 40 लाख 75 हजार रुपए लैपटॉप खरीदने के लिए उनके खातों में भेजे जाएंगे। विद्यार्थियों को मिलेगी अपनी पसंद की स्कूटी शासन द्वारा दो साल से मेधावी वि‌द्यार्थियों को लैपटॉप के साथ प्रत्येक स्कूल के टॉपर एक बालक, एक बालिका को स्कूटी दी जा रही है।

यह भी पढ़े- सीएम ने लगाई सौगातों की झड़ी! नए कॉलेज से लेकर फोरलेन रोड तक बनाने की घोषणा

मिलेगी मनपसंद स्कूटी

इसमें वि‌द्यार्थी को अपनी मन पसंद की स्कूटी लेने की पात्रता है। कोई विद्यार्थी पेट्रोल तो कोई इलेक्ट्रिक वाली स्कूटी का चयन कर रहा है। इसके अनुसार वे वाहन शोरुम से वाहनों की कीमत के कोटेशन शिक्षा विभाग में जमा कर रहे हैं। बच्चों की पसंद की गई स्कूटी की कीमत का ही बिल बनाकर शासन को भेजा रहा है। शनिवार को शासन से स्कूटी देने के आदेश मिलने के बाद कुछ बच्चों ने कार्यालय आकर स्कूटी खरीदने के कोटेशन लाकर जमा किए। जिले से करीब 63 विद्यार्थियों को स्कूटी का वितरण किया जाएगा।

शासन से आदेश मिले हैं

जिले के 75 एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 653 विद्यार्थियों को मुयमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत लैपटॉप खरीदने के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। 80 प्रतिशत बच्चों के बैंक खातों की जानकारी पोर्टल पर फीड कर दी है। शनिवार को मेधावी वि‌द्यार्थियों को स्कूटी देने के आदेश शासन से मिले हैं। उनसे भी स्कूटी खरीदने का कोटेशन लिया जा रहा है। संपूर्ण जानकारी 20 जून तक शासन को भेज दी जाएगी।- डीएस रघुवंशी, डीईओ, हरदा