22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की संख्या, जिले में डेंगू का कहर, 31 लोग चपेट में

पिछले 20 दिनों में 21 मरीज आए सामने

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Hitendra Sharma

Nov 22, 2021

dengue.jpg

हरदा. डेंगू ने शहर से लेकर गांवों को अपनी चपेट में ले लिया है। लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं। बता दें कि पिछले 21 दिनों में 20 लोग डेंगू से पीडि़त हो गए हैं। लेकिन इस जानलेवा बीमारी को रोकने के लिए नगर पालिका अथवा मलेरिया विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में डेंगू के लार्वा को नष्ट करने कोई विशेष अभियान नहीं चलाया जा रहा है।

शहर की कई कॉलोनियों में आज भी घरों के आसपास गंदा पानी जमा हुआ है, जिन्हें खाली नहीं कराया गया। वहीं खाली प्लॉटों के मालिकों पर नपा द्वारा कार्रवाई नहीं की गई। अनदेखी की वजह से डेंगू ने पूरे जिले को अपने आगोश में ले लिया है, जिससे आगामी दिनों में इंदौर की तरह भयावह स्थिति निर्मित हो सकती है। इस संबंध में जिला अस्पताल की मलेरिया अधिकारी डॉ. राधा चौहान का कहना है कि शहरी क्षेत्र की कॉलोनियों से ज्यादा डेंगू के मरीज निकल रहे हैं।

Must See: अब मंत्री, सांसद, विधायक नहीं बन सकेंगे मतगणना एजेंट

अभी तक 31 लोग इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। कॉलोनियों में जमा पानी में मच्छरों के लार्वा को नष्ट करने छिड़काव कराया जा रहा है और घरों के आसपास फांगिग मशीन से धुआं किया जा रहा है, ताकि मच्छरों की उत्पत्ति रूक सके। सोमवार से कॉलोनियों में छिड़काव कराया जाएगा।

Must See: मूंगफली बनी प्रदेश के निवाड़ी की नई पहचान

डेढ़ महीने में 300 लोग निकले संदिग्ध
शहर में सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसके चलते लोग सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए पहुंच रहे हैं। जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें डेंगू की जांच करवाने के लिए कहा जा रहा है। प्राइवेट लैबों में जांच कराने पर अधिकांश लोगों के प्लेटलेट्स कम निकल रहे हैं, जिन्हें डेंगू का संदिग्ध मानकर भर्ती किया जा रहा है। रोजाना 20 से 25 लोगों के सैंपल प्राइवेट लैबों से जिला अस्पताल में एलाइजा मशीन से जांच करने के लिए भेजे जा रहे हैं, जिनमें से कुछ लोग पॉजिटिव निकल रहे हैं। पिछले डेढ़ महीने के दौरान करीब 300 लोग डेंगू के संदिग्ध मिल चुके हैं।

Must See: अब कांग्रेस पार्टी में जान फूंकेंगी बाल कांग्रेस, पांच हजार सदस्य जुडे़

एक ही घर में निकले तीन डेंगू के मरीज
जानकारी के मुताबिक गत सितंबर माह से जिला अस्पताल में एलाइज मशीन से डेंगू की जांच हो रही है। 30 अक्टूबर तक मरीजों का आंकड़ा 13 था। लेकिन अब इन रोगियों की संख्या 31 हो गई है। प्रतिदिन दो से तीन लोग इस बीमारी से पीडि़त निकल रहे हैं। गत दिवस जिला अस्पताल में हुई एलाइज मशीन से जांच में शहर की शर्मा कॉलोनी में रहने वाले एक ही परिवार के तीन लोगों को डेंगू होना मिला है। जिनका इलाज किया जा रहा है। इसी तरह शहर की पाठक कॉलोनी, मानपुरा, इमलीपुरा, जत्रापड़ाव, खेड़ीपुरा, जोशी कॉलोनी सहित अन्य कॉलोनियों से भी मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है।