19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

8 दिन बाद भी सिरफिरा थप्पड़बाज फरार, एक्शन में पुलिस, स्कूल पहुंचकर छात्राओं से की खास चर्चा

स्कूल से लौटते समय नाबालिग छात्रा से सिरफिरे ने की थी छेड़छाड़, मारे थे थप्पड़, वायरल हुआ वीडियो...।

4 min read
Google source verification
News

8 दिन बाद भी सिरफिरा थप्पड़बाज फरार, एक्शन में पुलिस, स्कूल पहुंचकर छात्राओं से की खास चर्चा

हरदा. एक तरफ तो मध्य प्रदेश के हरदा जिले हंडिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले एक स्कूल में स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ और थप्पड़बाजी करने और उस करतूत का वीडियो वायरल करने वाला मनचला वारदात को अंजाम देने के 8 दिन बाद भी पुलिस गिरफ्त से फरार है। वहीं, दूसरी तरफ पत्रिका द्वारा इस गंभीर मुद्दे को उठाए जाने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आया है। मंगलवार की सुबह जिला प्रशासन के अधिकारी हंडिया थाना पुलिस के साथ छेड़छाड़ की शिकार छात्रा के स्कूल पहुंचे।

छात्रा से छेड़छाड़ की घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम की टीम को साथ लेकर छात्र छात्राओं के बीच उनके स्कूल पहुंचे। यहां पुलिस के साथ साथ अदिकारियों ने छात्र छात्राओं से संवाद किया। साथ ही, उन्हें ये आश्वासन भी दिया कि, वो अपनी पढ़ाई जारी रखें। ऐसे अपराधियों के कारण और उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। अधिकारियों ने खासतौर पर छात्राओं को आश्वासन दिया कि, वो घबराएं नहीं, ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढ़ें- अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, सिविल सर्जन ने पैर छूकर पहनाया हार, VIDEO


छात्रों को किया जागरूक

इस दौरान अधिकारियों ने छात्र-छात्राओं से ये भी कहा कि, भारत के हर नागरिक का ये कर्तव्य है कि, अगर वो अपने आसपास कोई अपराध घटित होते हुए देखते हैं तो उन्हें तत्काल ही इसकी सूचना पुलिस को देना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने तत्काल मदद के लिए छात्रों को डायल 100 और चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में भी जानकारी दी।


8 दिन बाद भी सिरफिरा थप्पड़बाज फरार

बता दें कि, बीती 19 सितंबर को एक सिरफिरे थप्पड़बाज ने कानून का मखौल उड़ाते हुए स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ बीच सड़क पर न सिर्फ छेड़छाड़ की, बल्कि विरोध करने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की। आरोपी ने इसी पर बस नहीं किया, उसने उस छेड़छाड़ और मारपीट का वीडियो भी अपने दोस्त से बनवा लिया, ताकि नाबालिग छात्रा को बदनाम करते हुए उसके परिवार पर दबाव बना सके। आलम ये है कि, अब छात्रा मनचले के खौफ के चलते स्कूल भी नहीं जा पा रही है। हालांकि, घटना के 8 दिन बीत जाने के बाद भी मनचला आरोपी पुलिस की पहुंच से फरार है।


डर के मारे स्कूल ही नहीं जा रही छात्रा

मामला जिले के हंडिया तहसील के अंतर्गत आने वाले एक गांव का है। यहां बीते 19 सितंबर की शाम को कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा का आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ छेड़खानी की, वहीं छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने बीच सड़क पर अन्य स्कूली छात्र-छात्राओं के सामने उसके साथ मारपीट की थी। घटना का खौफ छात्रा के दिमाग पर ऐसा पड़ा कि, वो अब स्कूल ही नहीं जा रही। घटना के चौथे दिन सहमी हुई छात्रा ने डरते हुए इस घटना के संबंध में परिजन को बताया। इसके बाद परिजन के साथ हंडिया थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। बता दें कि, इस घटना का शिकार हुई छात्रा तो स्कूल जाने के लिए तैयार ही नहीं है तो वहीं, घटना के बाद अन्य छात्राएं भी स्कूल जाने से घबरा रही हैं। पत्रिका के हाथ घटना का वो वीडियो भी लगा, जो आरोपी ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ और मारपीट के दौरान बनाया था।

यह भी पढ़ें- स्कूल के पास नाबालिग छात्रा को रोककर युवक ने की छेड़छाड़ और मारपीट, दोस्त बनाता रहा VIDEO


वारदात...छात्रा की जुबानी

कक्षा 10वीं में पढ़ने वाली 14 वर्षीय छात्रा ने पुलिस को बताया कि, 19 सितंबर को शाम 4.45 बजे वो अपनी सहपाठी छात्राओं के साथ स्कूल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में पड़ने वाले एक मार्ग से गुजरते समय देवास जिले के कांकरिया ग्राम में रहने वाले आरोपी आनंद पिता रामनिवास ठाकरे अपने दोस्त के साथ वहां खड़ा था। अचानक आरोपी आनंद ठाकरे ने बीच सड़क पर छात्रा का रास्ता रोका, इस दौरान उसने गालियां देकर साथ जा रही अन्य छात्राओं को तो भगा दिया, लेकिन नाबालिग पीड़िता का हाथ पकड़कर शादी करने की बात करने लगा। पीड़िता के अनुसार, आरोपी उससे कह रहा था, 'मेरे साथ गाड़ी पर बैठ मैं तुझसे शादी करूंगा।' अचानक हुई इस घटना से छात्रा सहम गई। वो आरोपी से हाथ जोड़कर भीख मांगती रही कि, उसे जाने दें। लेकिन, मनचले आरोपी को दबंगई का ऐसा जुनून था कि, वो रोती हुई छात्रा से बीच सड़क पर ही छेड़खानी करने लगा। छात्रा ने जब छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरु कर दी। इस दौरान स्कूल के अन्य छात्र भी वहां से गुजर रहे थे, लेकिन मदद के लिए आगे आने की कोई भी हिम्मत नहीं जुटा पाया।


घटना का वीडियो बनाता देखकर चिल्लाई छात्रा

मनचले आरोपी के हौसले का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, उसने न सिर्फ दूसरे जिले पहुंचकर वहां नाबालिग छात्रा के साथ बीच सड़क पर इस तरह का कृत्य किया, बल्कि इस पूरी घटना को अपने दोस्त द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड भी करा लिया। ताकि, बाद में भी नाबालिग छात्रा को बदनाम करके उसके परिवार को वीडियो के आधार पर धमकाया जा सके। इसके लिए आरोपी ने छात्रा से छेड़खानी के दौरान का अपने दोस्त की सहायता से एक वीडियो भी बनवा लिया। बताया जा रहा है कि, आरोपी इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी भी दे रहा था। पत्रिका के हाथ वो वीडियो लग गया है, जिसमें कुछ दूरी पर छात्राएं आती दिखाई दे रही हैं। नाबालिग छात्रा अपनी सहेलियों के साथ आती दिखाई दे रही है। आरोपी ने आगे बढ़ते हुए बीच सड़क पर छात्रा का उसकी सहेली से हाथ छुड़वा दिया और उसे पकड़ लिया। छात्रा ने आरोपी के दोस्त को वीडियो बनाते देखा तो उसने डरकर चीखा भी, लेकिन आरोपी ने एकाएक उसे थप्पड़ मारने शुरु कर दिये। इसके बाद आरोपी अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गया।


हिम्मत जुटाकर बहन को बताई घटना

पीड़ित छात्रा घटना से इतनी डर गई थी कि उसने परिजन को तीन दिन तक कुछ नहीं बताया। लेकिन 23 सितंबर को छात्रा ने हिम्मत जुटाकर अपनी बड़ी बहन को घटनाक्रम के बारे में बताया। पीड़िता के साथ कोई अनहोनी घटना ना हो, इसपर बड़ी बहन ने इसकी पूरी जानकारी परिजन को दी। इसके बाद परिजन छात्रा को लेकर हंडिया थाने पहुंचे। यहां रात साढ़े 8 बजे पुलिस ने आरोपी आनंद और उसके हंडिया निवासी दोस्त के खिलाफ धारा 341, 354, 294, 323, 34, लैंगिक अपराध के तहत संरक्षण अधिनियम 7 और 8 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।