
बढ़े हुए बिजली बिलों पर उपभोक्ताओं को राहत, लाखों के बिल में हुआ सुधार
हरदा. मध्य प्रदेश के हरद जिले के शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं से जन सुनवाई और गांव में लगने वाले शिविरों के जरिए मिली मनमानी राशि के बिजली बिल देने की शिकायतें ज्यादातर सही पाई गई हैं। इसकी पुष्टि खुद बिजली कंपनी के आंकड़े करते हैं, जिसमें कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश के बाद बिजली कंपनी ने गांवों में कैंप लगाए गए। इनके माध्यम से 1116 उपभोक्ताओं के 74.10 लाख रूपए के बिल सुधारे गए हैं।
ये स्पष्ट है कि अगर जागरुक उपभोक्ता शिकायत नहीं करते तो या तो उन्हें पूरी राशि जमा करनी पड़ती या फिर उनका कनेक्शन ही कट चुका होता।
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 18 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी अलर्ट जारी
शिकासतें आने पर कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश
मामले को लेकर कलेक्टर ने ऋषि गर्ग ने बताया कि, गांव के भ्रमण के दौरान कई लोगों ने बिजली बिल ज्यादा आने की शिकायतें की थीं। इस आधार पर उन्होंने बिजली कंपनी हरदा वृत्त के अफसरों को गांव गांव में कैंप लगाकर वास्तविक खपत के आधार पर संशोधित बिल जारी करने के निर्देश दिए थे।
जिले के 1116 उपभोक्ताओं के 74.10 लाख के बिलों में सुधार
इसके बाद कंपनी की ओर से गांवों में कैंप लगाए गए, जिसमें ज्यादा राशि के बिल आने के आवेदन लेकर सुधार के बाद असल खपत के बिल जारी किए। बिजली कंपनी के जीएम अरमेश शुक्ला ने बताया कि, बीते दिनों लगाए गए शिविरों में जिले के कुल 1 हजार 116 उपभोक्ताओं के 74.10 लाख रूपए के बिलों में सुधार कार्य किये गए हैं।
नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे मास्टर साहब, फिर किया हंगामा, देखें वीडियो
Published on:
22 Sept 2022 08:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
