13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पेशल ट्रेन हुई नार्मल, जनरल टिकट अब भी शुरू नहीं

एक काउंटर से रेलवे टिकटों का वितरण होने से रोज परेशान हो रहे यात्री

2 min read
Google source verification

हरदा

image

Hitendra Sharma

Nov 24, 2021

railway.png

हरदा. कोरोना बढऩे के बाद रेलवे ने ट्रेनों को बंद कर दिया था। बाद में हालात सामान्य होने पर ट्रेनों को स्पेशल रूप में चलाया जा रहा था। पिछले दिनों रेलवे ने सभी ट्रेनों को स्पेशल नाम से हटाकर पूर्व की तरह नार्मल कर दिया है। मगर इसका फायदा यात्रियों को नहीं मिल रहा है। उन्हें आज भी रिजर्वेशन कराकर ही यात्रा करना पड़ रही है। इसमें उन्हें टिकट के लिए अधिक पैसे देने के साथ ही घंटों लाइन में खड़े रहना पड़ रहा है। इसके अलावा अप-डाउनरों एवं विद्यार्थियों को भी एमएसटी की सुविधा से वंचित रहना पड़ रहा है।

यात्री सुधीर विश्वकर्मा ने बताया कि अभी तक रेलवे द्वारा सभी मेल, एक्सप्रेस और सुपर फॉस्ट ट्रेनों के नंबरों के आगे शून्य लगाकर उसे स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जा रहा था। किंतु अब इन ट्रेनों को पहले की तरह वाले नंबरों पर संचालित किया जा रहा है। सभी ट्रेनों को नार्मल कर दिया है, लेकिन जनरल टिकट प्रारंभ नहीं किया गया।

Must See: 15 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार

यात्री समीर खान ने कहा कि रेलवे को ट्रेनों को सामान्य करने के साथ ही जनरल टिकट शुरू करना चाहिए था, ताकि लोग खंडवा, इटारसी, होशंगाबाद व अन्य जगहों तक अपने व्यापार को आसानी से कर सकें। छात्रा शैलजा तिवारी ने कहा कि पढ़ाई करने के लिए हरदा आना पढ़ता है। पहले एमएसटी मिलती थी, जिससे काफी राहत थी। अब रोजाना बसों में किराया देकर आना पड़ रहा है।

Must See: हवाई फायर कर मनाया जन्मदिन, फिर मुश्किल में फंसा बर्थडे बॉय..

टिकट के लिए लग रही कतार
वर्तमान में शादी सीजन शुरू हो गया है। दिसंबर में लोग घूमने की तैयारियां कर रहे हैं। इसके चलते लोग अभी से टिकटों की बुकिंग कर रहे हैं। टिकटघर पर एक ही काउंटर से रोजाना यात्रियों को घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा हैं। सुबह से लेकर रात 8 बजे तक यात्रियों की कतार लगी रहती है।

Must See: आप भी तो नहीं खरीद रहे नकली सोना, 3 साल से बेच रहा था नकली सोना