31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक : घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम पर किया हमला

- शहर में आवारा कुत्तों का आतंक- 3 साल के मासूम पर किया हमला- खेलते समय मासूम को कुत्ते ने काटा- शिकायत पर भी नगर पालिक नहीं कर रहा कार्रवाई

2 min read
Google source verification
News

शहर में आवारा कुत्तों का आतंक : घर के बाहर खेल रहे 3 साल के मासूम पर किया हमला

मध्य प्रदेश के हरदा में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां आए दिन आवारा कुत्ते राहगीरों पर हमला कर घायल कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार की दोपहर भी शहर के शनि मंदिर इलाके में एक आवारा कुत्ते ने एक तीन वर्षीय मासूम पर हमला कर उसे घायल कर दिया है।

मासूम बच्चे के परिजन ने बताया कि, 3 वर्षीय मोहम्मद माजिद पिता मोहम्मद जावेद शहर के मानपुरा इलाके में स्थित शनि मंदिर के पास रहने वाले हैं। बच्चा अपने घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान सड़क पर अचानक से आए एक आवारा कुत्ते ने उसपर हमला करके काट लिया। कुत्ते के हमले से मासूम माजिद बुरी तरह घायल हो गया। गनीमत रही कि, कुत्ते को हमला करते देख उसके पिता जावेद ने देख लिया और समय रहते अपने बच्चे को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाकर तुरंत ही इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया। यहां चिकित्सकों ने बच्चे का उपचार शुरु कर दिया है।

यह भी पढ़ें- कुत्ते के कान काटने वाले को मिलेगी अनोखी सजा, गृहमंत्री ने सख्त कार्रवाई के निर्देश


शिकायतों के बाद भी नहीं जाग रहे जिम्मेदार

इस संबंध में परिजन का कहना है कि, शनि मंदिर के आसपास मांस मटन की दुकानें है। दुकान संचालक खराब हो जाने वाला मांस इधर - उधर फेंक देते हैं, जिससे इलाके में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है। यही आवारा कुत्ते लोगो को काटने के लिए अकसर दौड़ते हैं। इसे लेकर पहले भी 181 के साथ साथ नगर पालिका में इसकी शिकायत की गई है। लेकिन, जिम्मेदारों की ओर से अबतक इसपर कोई कारर्वाई नहीं की गई है। नगर पालिका भी आवारा कुत्ते पकड़ने की कार्रवाई नहीं कर रही है, जिसके चलते आए दिन यहां लोग आवारा कुत्तों के हमले का शिकार हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- फिल्म 'पुष्पा' स्टाइल में चंदन की तस्करी : क्विंटलों लकड़ी के साथ चंदन का तेल पकड़ाया, 2 तस्कर भी धराए