17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में फ्री का खीरा खाना दो सिपाहियों को पड़ गया भारी, SP के एक्शन से विभाग में मचा हड़कंप

हरदोई के पिहानी कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों को ठेला वाले से फ्री में खीरा खाना और रुपये मांगने पर गाली देना महंगा पड़ा। आरोप सही पाए जाने पर दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया गया।

2 min read
Google source verification

हरदोई

image

anoop shukla

May 03, 2025

हरदोई जिले में दो सिपाहियों को उनकी मनबढ़ई भारी पड़ गई। मामला पिहानी से है जहां दो सिपाही ठेले वाले से पहले खीरा लेकर खाए ,जब उसने पैसे मांगे तो वर्दी की धौंस दिखाते चलते बने। सिपाहियों की इस हरकत का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में ठेले वाला अपनी गरीबी का रोना रोते हुए पूरे मामले को बता रहा था। मामला संज्ञान में आने पर शुक्रवार रात एसपी नीरज कुमार जादौन पिहानी कोतवाली पहुंचे, पीड़ित से मुलाकात की। एसपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में मची है अंधेरगर्दी… सर्जन के नाम पर टेक्नीशियन करता था सिजेरियन डिलीवरी…ऐसे खुला मामला, परिजनों ने किया हंगामा

मुफ्त का खाए खीरा, पैसा मांगने पर सिपाहियों ने दी गालियां

एसपी नीरज जादौन ने बताया कि पिहानी के कस्बा के मुहल्ला आंबेडकर नगर का लखपति खरबूजा और खीरा बेचता है, शुक्रवार दो मई को दो पुलिसकर्मियों ने उससे खीरा लिया और खाने के बाद पैसे की जगह गालियां देते हुए चलते बने। इस दौरान इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच क्षेत्राधिकारी हरियावां को सौंपी गई। आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही अंकित कुमार व अनुज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: इस साल नहीं लगेगा 500 सालों से लगने वाला गाजी मियां का मेला, प्रशासन का तर्क- पहलगाम हमले से लोगों में आक्रोश

SP हरदोई स्वयं पहुंचे और पीड़ित से लिए घटना की जानकारी

इसी प्रकरण को लेकर रात में भ्रमण के दौरान पिहानी थाने पहुंचे एसपी ने स्वयं दुकानदार को बुलाकर घटना के बारे में जानकारी ली। दुकानदार लखपति की तहरीर पर दोनों पुलिसकर्मियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए।एसपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी जिले में किसी भी नागरिक से अभद्रता न करे, ऐसे मामलों में दोषी पुलिसकर्मियों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।