8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hardoi PWD JE Arrested: PWD हरदोई में अवर अभियंता सत्येंद्र यादव घूस लेते लखनऊ में हुए गिरफ्तार

Hardoi PWD JE Arrested:10 लाख की रिश्वत लेने वाला JE सड़क निर्माण के बिल को बढ़ाकर भुगतान में हिस्से की मांग कर रहा था। लखनऊ के दुबग्गा इलाके से हुई गिरफ्तारी।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Ritesh Singh

Dec 02, 2024

JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Hardoi PWD JE Arrested: लखनऊ विजिलेंस टीम ने हरदोई के PWD विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर सतेंद्र यादव को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोप है कि उसने पीएमजीएसवाई के तहत सड़क निर्माण के बिल की अदायगी के लिए ठेकेदार से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

यह भी पढ़ें: Green Mahakumbh: ई-रिक्शा और ई-ऑटो से सुगम यात्रा, ऐप से होगी बुकिंग

हरदोई में PWD विभाग में तैनात जूनियर इंजीनियर (JE) सतेंद्र यादव को लखनऊ विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यादव पर आरोप है कि उसने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के तहत सड़क निर्माण का बिल पास करने के लिए ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी से 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस मामले में ठेकेदार ने विजिलेंस टीम को शिकायत दी थी।

यह भी पढ़ें: Lucknow एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बड़ी सफलता, लाखों रुपए की सिगरेट बरामद

ठेकेदार महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए कुल 40 लाख रुपये का बिल था। JE ने दावा किया कि उसे बिल बढ़ाकर तैयार करने के बदले 10 लाख रुपये "अपने हिस्से" के रूप में चाहिए। इस पर विजिलेंस टीम ने कार्रवाई की और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: Lucknow V2 Mart Fire: लखनऊ के तेलीबाग बाजार में V2 मार्ट में भीषण आग, लाखों का नुकसान

गिरफ्तारी के दौरान सतेंद्र यादव ने यह भी स्वीकार किया कि इस काम में सहायक अभियंता को भी "समझाना" जरूरी था। यह पूरा मामला विभाग में हड़कंप मचा चुका है, और यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ी लड़ाई की ओर एक और कदम है।