29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हरदोई में भरने लगा योगी आदित्यनाथ सरकार का खजाना, देखें वीडियो

एसपी विपिन मिश्र के निर्देश पर हरदोई पुलिस ने तोड़ा अवैध कारोबार का सिंडिकेट, सरकारी राजस्व में भारी इजाफा

2 min read
Google source verification
Yogi Adityantah

हरदोई. अवैध शराब के काले कारोबार पर हरदोई पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। आम जनमानस के जीवन को खतरे में डालने के साथ ही शराब माफिया लगातार प्रदेश सरकार को राजस्व का नुकसान पहुंचा रहे हैं। हरदोई पुलिस की इस बड़ी कार्यवाही के बाद शराब माफिया जेल में हैं, वहीं सरकारी खजाने को करीब चार करोड़ रुपयों का फायदा हुआ है।

हरदोई जिले के पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र की अगुआई में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा। इनमें कई बड़े रसूखदार भी शामिल थे, जो खुले तौर पर तो सरकारी शराब की दुकानों को लाइसेंस लेकर संचालित कर रहे थे, लेकिन इन पर वर्षों से अवैध शराब के जरिए करोड़ों का काला कारोबार करने के आरोपों समेत तमाम आरोप थे।

गिरफ्त में आने में लगे काले कारोबारी
एसपी विपिन मिश्र ने बताया कि अवैध शराब के सिंडिकेट को तोड़ने के लिए पुलिस ने जहां पुराने रिकॉर्ड खंगाले, वहीं विभागीय नेटवर्क के पेंच भी कसे। दिए। सबसे पहले शराब के बड़े करोबारी एवं अवैध शराब के काले कारोबार के आरोपी जेपी गुप्ता पर शिंकजे में आए औैर पुलिस ने उन्हें जेल भेज कर हरदोई में योगी सरकार के सुशासन के नारे को बुलंद कर दिया। इसके बाद शराब के दूसरे कारोबारी राम जी गुप्ता भी नकली शराब के आरोप में धरे गए ।

कानून तोड़ने वालों की जगह जेल में : एसपी
लोगों का कहना है कि अवैध शराब के कारण सरकार को बड़े पैमाने पर राजस्व का नुकसान हो रहा था। इस मसले पर जब पुलिस कप्तान विपिन मिश्र से बात की तो उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुसार कार्य होगा। कानून तोड़ने वालों की जगह जेल में हैं। उन्होंने बताया कि अभी इस दिशा में और कार्यवाही हेानी है।

जब्त हो सकती है संपत्तियां, डीएम को भेजी गई है रिपोर्ट !
हरदोई पुलिस ने अवैध शराब के काले के कारोबार करने वाले माफिया की करोड़ों की काली कमाई के जब्तीकरण की कार्यवाही शुरू की है, जिससे जिले में खलबली मच गई है । एसपी विपिन मिश्र ने बताया कि थाना कोतवाली शहर हरदोई के अभियुक्त एवं शराब माफिया जय प्रकाश गुप्ता एवं उसके परिजनों द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई अकूत चल-अचल संपत्ति का विवरण एकत्रित कर उसे वित्त एवं विधि विशेषज्ञों से परीक्षित कराकर उक्त संपत्ति को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी हरदोई को प्रेषित की गई है। उल्लेखनीय है कि जय प्रकाश गुप्ताए उसकी पत्नी एवं उसके पुत्र द्वारा वर्ष 2008-09 से वर्ष 2015-16 के बीच ’2203689’ रुपए की घोषित आय की कमाई की गई, जबकि उनके द्वारा इस अवधि में ’3 करोड़ 95 लाख 50 हजार 436’ रुपये की चल. अचल संपत्ति का क्रय किया गया। अवैध तरीकों से कमाई गई इस संपत्ति की सूचना आयकर विभाग को भी प्रेषित की जा रही है। इसके अतिरिक्त गैंग लीडर एवं उसके परिजनों की बेनामी संपत्ति की जांच ईडी से भी कराए जाने की तैयारी की जा रही है । मामले में माना जा रहा है कि इस मामले से जुड़े से जुड़े लोगों की सरकारी टेंडरिंग की लाइसेंस निरस्त करने के साथ है ब्लैक लिस्ट एंड किए जाने की कार्यवाही भी हो सकती है ।

देखें वीडियो...