
लखनऊ से हरदोई जाने वाली सड़क को बनाया जाएगा फोरलेन
हरदोई. नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया (एनएचआई) लखनऊ से हरदोई जाने वाली सड़क को चौड़ा कर फोरलेन बनाया जाएगा। इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) लगभग तैयार है। संडीला तहसील मुख्यालय के साथ ही हरदोई और कुछ अन्य कस्बों के लिए बाईपास बनाने की योजना है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि स्टेट हाईवे को अब नेशनल हाईवे बनाया जाएगा। ये फोरलेन होगा। इससे फायदा यह होगा कि शाहजहांपुर की राह आसान होगी। इस सड़क पर काम अक्टूबर से होगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल
लखनऊ से हरदोई जाने वाली सड़क को चौड़ा करने का काम पहले पीडब्लयूडी कर रहा था, लेकिन बाद में कुछ दूरी तक यह काम करने के बाद इसे रोक दिया गया। अब इसका काम राष्ट्रीय प्राधिकारण करेगा। यह मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल होगा। सड़क चौड़ी करने का काम डेढ़ साल में खत्म कर दिया जाएगा। इस पर टोल टैक्स लगेगा और इसका सर्वे पूरा हो चुका है।
इन जगहों को नहीं तोड़ा जाएगा
हरदोई-लखनऊ के बीच 66 किमी लंबे हिस्से में मौजूदा समय में 10 मीटर डामरीकृत यानी कि टू लेन है। यह स्टेट हाईवे हरदोई नगर पालिका की सीमा में होते हुए शहर के बीचोंबीच से निकाला है। इसके किनारे तहसील, मंडी, आबकारी विभाग के साथ ही कई दफ्तर, होटल, मॉल, बैंक, शॉपिंग कांप्लेक्स, आईटीआई भवन, स्कूल समेत कई बहुमंजिला इमारतें हैं। इन जगहों को तोड़ा नहीं जाएगा। हरदोई शहर के बाहर 12 किमी बाईपास बनाने को जमीन चिह्नित की जा रही है। यह बाईपास सैथरा, बन्नई, बेहटासदई, मम्मरपुर, बेहटी, ततौरा, राजेपुरा, तंखशेरा, कसरावना, सरियांव गांव के अलावा हरदोई म्यूनिसपल कॉर्पोरेशन की तरफ से होकर निकलेगा।
नए पक्के पुलों का होगा निर्माण
सेतुनिगम से सहयोग लेकर हरदोई-संडीला के बीच पड़ने वाली नदी, नालों पर नए और पक्के पुलों का निर्माण होगा। 4 महीने में डीपीआर बनाकर तैयार करने का लक्ष्य है। इसके अलावा जंगली क्षेत्र के बजाय ग्रीन फील्ड और कम उपजाऊ क्षेत्र की जमीन बाईपास बनाने की तैयारी में लगी है। संडीला में बाईपास के लिए चयन प्रक्रिया शुरू होगी। जहां मोड़ ज्यादा होंगे, उस सड़क को सीधी करने की कवायद होगी।वाहनों की संख्या को ध्यान में रखते हुए फोर से लेकर सिक्स लेन तक के मानकों के अनुरूप जमीन अधिग्रहित की जाएगी।
Updated on:
29 Jun 2018 03:51 pm
Published on:
29 Jun 2018 03:43 pm
बड़ी खबरें
View Allहरदोई
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
