28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 मिनट में भेजो सस्पेंशन लेटर, नहीं तो 16वें मिनट में मैं तुम्हारा भेजता हूं, जानिए योगी के मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

Hardoi News: उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को हरदोई पहुंचे थे। मंत्री के कोल्ड स्टोर पहुंचते ही वहां मौजूद आलू किसानों ने उनसे कोल्ड स्टोर के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की। इसके बाद गुस्साए राज्यमंत्री ने हरदोई के DHO सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

हरदोई

image

Aman Pandey

Mar 16, 2023

UP Minister of State for Horticulture Dinesh Pratap Singh got angry

हरदोई में उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का अधिकारी को फटकार लगाते हुए एक वीडियो सामने आया है। इसमें मंत्री दिनेश प्रताप सिंह डीएचओ से ड्यूटी पर नदारद कर्मचारी का निलंबन पत्र मांग रहे हैं। 15 मिनट में सस्पेंशन नहीं करने पर 16वें मिनट में अधिकारी को ही सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं।

मंत्री ने कहा, "जिस कर्मचारी को तुमने यहां भेजा है वो गायब है। यहां किसान परेशान है और तुम लोग आराम कर रहे हो। जिस कर्मचारी की यहां ड्यूटी लगी है, उसका सस्पेंशन लेटर मुझे 15 मिनट के अंदर भेजो, वरना मैं 16वें मिनट पर तुम्हारा सस्पेंशन लेटर भेजता हूं।"

हरदोई के DHO सस्पेंड
दरअसल, उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह बुधवार को सांडी में एक कोल्डस्टोर का निरीक्षण करने गए थे। यहां आलू किसानों ने उनसे कोल्डस्टोर के कर्मचारियों और अधिकारियों की शिकायत की। जिसके बाद गुस्साए राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने हरदोई के DHO सुरेश कुमार को सस्पेंड कर दिया। कर्मचारी और अधिकारी तनाव में आ गए। निरीक्षण के दौरान उनको उद्यान विभाग का कर्मचारी भी गायब मिला। ये कर्मचारी लखीमपुर का रहने वाला है। DHO लखीमपुर ने ही इसकी तैनाती हरदोई में की थी।

DHO लखीमपुर को लगाई फटकार
कोल्ड स्टोर पर इतनी लापरवाही देखकर राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह का पारा और चढ़ गया। मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने तत्काल DHO लखीमपुर को फोन किया और जमकर फटकार लगाई। साथ ही उस कर्मचारी का सस्पेंशन लेटर भी मांग लिया।

उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कोल्डस्टोर पर मौजूद किसानों से बात भी की। साथ ही उनकी हर समस्या को दूर करने का वादा किया। किसानों ने भी उद्यान राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह को अपनी हर समस्या उनको बता दी। किसानों ने बताया स्टोर पर उनकी बात कोई नहीं सुनता है।पूरा-पूरा दिन यहां खड़े होने के बाद भी हमारा आलू रखा नहीं जाता है।