
BSP, Mayawati
हाथरस। लोकसभा चुनाव 2019 के दृष्टिगत बहुजन समाज पार्टी ने हाथरस जिले में जाल फैला दिया है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती के निर्देश पर जिले भर में नगर कमेटियां गठित की जा रही हैं। इसी क्रम में बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. बी. डी. सिंह ने हाथरस व सिकन्दराराऊ की शहर कमेटियां घोषित कर दी हैं। हाथरस शहर कमेटी में शहराध्यक्ष- राजीव अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष- जाकिर हुसैन, महासचिव- होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष- विष्णु सैनी व सचिव राजवीर सविता को बनाया गया है।
सिकन्द्राराऊ की शहर कमेटी
सिकन्द्राराऊ की शहर कमेटी में नगर अध्यक्ष- वेदपाल कनाड़िया, उपाध्यक्ष-इकबाल अहमद, महासचिव- विपिन कुमार, कोषाध्यक्ष-रवि वर्मा तथा सचिव-विपिन कुमार पंच को बनाया गया है।
ये रहे उपस्थित
उक्त कमेटियों की घोषणा के दौरान मंडल जोन इंचार्ज के. एस. विधाता एड., जिला उपाध्यक्ष दुर्गादत्त उपाध्याय, जिला महासचिव महेश बाबू कुशवाहा, विधानसभा महासचिव इरशाद बाबू, रविन्द्र सिंह कुशवाहा, बॉबी अग्निहोत्री, विधानसभा कोषाध्यक्ष सिकन्द्राराऊ बाबूलाल अम्बेडकर, निरंजन सिंह पतरौल, छीतरमल, मौ. गफ्फार खां आदि मौजूद थे।
साहू राठौर चेतना समिति की बैठक 22 को
उत्तर प्रदेश साहू राठौर चेतना समिति की बैठक 22 अप्रैल को लखनऊ में होने जा रही है। जिलाध्यक्ष ओ. पी. सिंह राठौर ने कहा कि बैठक में समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद रामनारायन साहू भी भाग लेंगे। बैठक में समाज व संगठन को मजबूत बनाने पर विचार विमर्श किया जायेगा। जिलाध्यक्ष राठौर ने स्वजातीय बन्धुओं से बैठक में भाग लेने का अनुरोध किया है। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने प्रस्ताव रखा जायेगा कि समिति का सम्मेलन हाथरस में भी होना चाहिए, जिससे समाज की ताकत का पता चल सके।
टूर्नामन्ट का राही ने किया शुभारंभ
भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर बागला कॉलेज के मैदान पर डॉ. अम्बेडकर क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन किया गया। टूर्नामेन्ट का शुभारंभ बसपा के पूर्व प्रत्याशी ब्रजमोहन राही एड. ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण तथा पहली गेंद खेल कर किया। इस अवसर पर आयोजकों ने ब्रजमोहन राही एड. का जोरदार स्वागत किया। मैच में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बसपा नेता लल्लन बाबू एड. आदि उपस्थित थे।
Published on:
18 Apr 2018 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
