
हाथरस। जिले की कोतवाली सासनी के गांव रूदायन के जंगलों में गंदे नाले के निकट पेड़ पर युवक की लाश टंगी मिली है। युवक की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।
रात से घर से था गायब
गांव रूदायन निवासी रमेश चंद्र द्रोही का 21 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र उर्फ भोला जो कि ऑटो वाहन चलाने का काम करता था। मंगलवार की देर रात करीब ग्यारह बजे घर से बिना कुछ कहे निकल आया। उसने पैरों में चप्पल या जूते भी नहीं पहने थे। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव में उसे काफी तलाश किया। मगर कहीं भी नहीं मिला तो परिजन रात को ही कोतवाली पहुंचे और शैलेन्द्र के गायब होने की शिकायत करने क बाद घर आ गये। तभी सुबह जंगलों को जाते वक्त लोगों की निगाह नाले के किनारे सूखी पोखर के निकट एक पापरी के पेड़ पर पड़ी तो उस पर शैलेन्द्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसकी जानकारी लोगों ने शैलेन्द्र के परिजनें को दी।
खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, एसएचओ प्रदीप कुमार एसआई अनिल कुमार कांस्टेबिल नेपाल सिंह आदि मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर झूल रही शैलेन्द्र की लाश को नीचे उतरवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के परिजनों अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
Published on:
28 Feb 2018 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
