25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेड़ पर लटका मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मृतक के परिजनों अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Feb 28, 2018

Death

हाथरस। जिले की कोतवाली सासनी के गांव रूदायन के जंगलों में गंदे नाले के निकट पेड़ पर युवक की लाश टंगी मिली है। युवक की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें- VIDEO यहां की होली है खास, मुस्लिम के फाग पर भाईचारे का चढ़ता है रंग

रात से घर से था गायब

गांव रूदायन निवासी रमेश चंद्र द्रोही का 21 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र उर्फ भोला जो कि ऑटो वाहन चलाने का काम करता था। मंगलवार की देर रात करीब ग्यारह बजे घर से बिना कुछ कहे निकल आया। उसने पैरों में चप्पल या जूते भी नहीं पहने थे। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो गांव में उसे काफी तलाश किया। मगर कहीं भी नहीं मिला तो परिजन रात को ही कोतवाली पहुंचे और शैलेन्द्र के गायब होने की शिकायत करने क बाद घर आ गये। तभी सुबह जंगलों को जाते वक्त लोगों की निगाह नाले के किनारे सूखी पोखर के निकट एक पापरी के पेड़ पर पड़ी तो उस पर शैलेन्द्र का शव फांसी के फंदे पर झूल रहा था। इसकी जानकारी लोगों ने शैलेन्द्र के परिजनें को दी।

यह भी पढ़ें- होली पर मिठाई की दुकानों पर डायबिटीज का असर, नमकीन की दुकानों पर लगी लाइन

खबर पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज उमेश शर्मा, एसएचओ प्रदीप कुमार एसआई अनिल कुमार कांस्टेबिल नेपाल सिंह आदि मौके पर पहुंच गये और ग्रामीणों की मदद से पेड़ पर झूल रही शैलेन्द्र की लाश को नीचे उतरवाया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मृतक के परिजनों अज्ञात के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

यह भी पढ़ें- AMU छात्रनेता के बिगड़े बोल, संघ-भाजपा नेताओं के प्रवेश पर बोटियां नोंचने की धमकी