26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भ्रूणलिंग परीक्षण: दलाल चला रहा था डॉक्टर सा’ब की ‘दुकान’, डॉ. बाेला मैं अकेला ही नहीं चला रहा कोटा में ये दुकान

भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़े आरोपित चिकित्सक व दलाल को भेजा जेल

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Feb 28, 2018

आरोपित चिकित्सक व दलाल

कोटा . बूंदी.

नयापुरा स्थित सुविधा डायग्नोस्टिक सेंटर में भ्रूणलिंग परीक्षण का पूरा खेल दलाल महावीर के मार्फत चलता था। किसी को शक नहीं हो, इसके लिए पूरी कागजी कार्रवाई की जाती थी। सेंटर पर हर माह 40 से 50 लिंग जांच परीक्षण होते थे। यह खुलासा भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़े गए डॉ. मुकुल कोकस ने पीसीपीएनडीटी जांच टीम के समक्ष पूछताछ में किया है।

टीम में शामिल बूंदी समन्वयक राजीव लोचन गौतम ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण के इस खेल में किसी भी ग्राहक से डॉक्टर का सीधा सम्पर्क नहीं होता था। दलाल महावीर ही उनसे डील करता था। महावीर ने आमीन को सहयोगी बना रखा था। गड़बड़झाले का सारा खेल सेंटर के पीछे के रास्ते से होता था। वह ग्राहक को सेंटर पर लाकर रुपए ले लेता और वहां से गायब हो जाता था। सोनोग्राफी होने के बाद रिजल्ट के समय आ जाता था, ताकि किसी को शक नहीं हो। मंगलवार को इसी कारण दलाल महावीर टीम के पकड़ में नहीं आया और भाग छूटा।

Read More: NEET 2018: Good News: उम्र के बंधन से मुक्त हुआ नीट, हजारों छात्रों को मिली राहत, जानिए क्या हुए बदलाव...

कागजी कार्रवाई पूरी, ताकि शक न हो

किसी को शक नहीं हो, इसके लिए सेंटर पर सोनोग्राफी के लिए कागजी कार्रवाई पूरी होती थी। सेंटर पर ग्राहक की सबसे पहले रैफरल बनाते थे। उसका फार्म भरते। रजिस्टर में पंजीयन करते। उसके बाद सोनोग्राफी होती थी।

Read More: पांचवी शताब्दी की अनूठी गुप्तकालीन प्रतिमा 'झालरीवादक' कोटावासियों के लिए चीन से वापस आई

जेल भेजा

भ्रूण लिंग परीक्षण करते पकड़े गए चिकित्सक व दलाल को बुधवार को पीसीपीएनडीटी टीम ने बूंदी न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले टीम ने चिकित्सक व दलाल का जिला अस्पताल में मेडिकल मुआयना भी कराया। टीम द्वारा सोनोग्राफी सेंटर से जब्त किया गया रिकार्ड भी जांचा जा रहा है। ताकि यह स्पष्ट हो सके कि जांच के दौरान लिंग परीक्षण किया या नहीं। चिकित्सक ने बोगस ग्राहक के गर्भ में लड़की होना बताया था।

Read More: बजरी माफियों की अधिकारियों की सांठगाठ तो हो रहा अवैध खनन, सख्ती होती तो नहीं होती दो की मौत

मैं अकेला थोड़े ही हूं
टीम सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में डॉ. कोकास ने कहा कि मैं अकेला ही थोड़े हूं, फिर मुझे ही क्यों पकड़ा। कोटा में और भी हैं, जो यह कार्य कर रहे हैं, उन्हें क्यों नहीं पकड़ते। पूछताछ में डॉ.कोकास ने कुछ लोगों के नाम भी बताए हैं।

Read More: खुलासा: प्लास्टिक सर्जरी कराकर चेहरा बदलना चाहता था रुद्राक्ष का हत्यारा, गुगल से सीखे अपराध के तरीके

अदालत में मुस्कुराते रहे कोकास
पीसीपीएनडीटी टीम डॉ.कोकास को लेकर न्यायालय पहुंची। कोकास गाड़ी से उतरे तो उनके चेहरे पर कोई मलाल नजर नहीं आया, वे मुस्कुरा रहे थे। परिजन व साथी चिकित्सक ने उनसे बातचीत की। दलाल आमीन के चेहरे पर मायूसी नजर आई, वो मामले को लेकर काफी सहमा नजर आया।