14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1800 रुपए बैंक कटने से परेशान था किसान, अब खाते में आ गई इतनी बड़ी रकम गिनना मुश्किल! 

हाथरस के किसान अजीत कुमार के खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई कि वह अब बहुत परेशान हैं। उन्हें समझ ही नहीं आ रहा है कि वह क्या करें। उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस स्टेशन में दी है।

2 min read
Google source verification

हाथरस

image

Aman Pandey

May 04, 2025

किसान के खाते में आई इतनी बड़ी रकम।

कहते हैं न कि देने वाला जब भी देता…देता छप्पर फाड़कर। ऐसा ही कुछ हाथरस के एक किसान के साथ हुआ। उसके खाते में इतनी बड़ी रकम आ गई, जिसकी संख्या आजतक उसने सुनी ही नहीं थी। खाते में इतनी बड़ी रकम आ जाने से किसान के होश फाख्ता हो गए। उसे तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा। किसान तो इससे पहले अपने 1800 रुपए कट जाने से काफी परेशान था। .

मामला हाथरस जिले की सादाबाद तहसील के गांव मिढ़ावली का है। किसान अजीत कुमार का कहना है कि उसके 1800 रुपए किसी फ्राड ने काट लिए। इससे वह काफी दुखी थे लेकिन उसके अगले ही दिन खाते में इतनी बड़ी रकम देखकर उनके होश उड़ गए। घबराकर वह पुलिस स्टेशन पहुंच गए और इसकी जानकारी पुलिस को दी। अजीत का खाता एयरटेल बैंक में हैं। बैंक कर्मचारियों ने अजीत का खाता फ्री कर दिया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

किसान अजीत पुत्र महेंद्र सिंह निवासी गांव मिढ़वली का कहना है कि मेरा एक खाता एयरटेल पेमेन्ट बैंक में है। मेरे खाता सं० 9627164942 के खाते में 1800 रुपये दिनांक 24/04/2025 को किसी फ्रॉड ने पैसे काट लिए हैं, जिसके दूसरे दिन 25/04/2025 को मेरे खाते में अनगिनत पैसा आ गया, जिसकी सूचना मेरे ने मई पुलिस चौकी और थाना सादाबाद को दी गई है।

यह भी पढ़ें : इस साल नहीं लगेगा 500 सालों से लगने वाला गाजी मियां का मेला, प्रशासन का तर्क- पहलगाम हमले से लोगों में आक्रोश

अब तक नहीं स्पष्ट हो पाया कहां से आए पैसे

किसान अजीत कुमार के खाते में करीब 10 नील, 1 खरब, 35 अरब, 60 करोड़, 13 लाख 95 हजार से अधिक रकम आ गई। बैंक के अधिकारी और साइबर टीम इसकी जांच कर रहे हैं कि यह इतनी बड़ी रकम कहां से आई। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि खाते में यह रकम आई कहां से आई।