हाथरस। धुलेंडी के दूसरे दिन पूरे प्रदेश में थानों और पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा जमकर होली खेली जाती है। इस होली महोत्सव में सीनियर और जूनियर अधिकारी मिलकर एक दूसरे को जमकर गुलाल और रंग लगाते हैं और एक दूसरे को होली की मुबारकबाद देते हैं। हाथरस में भी होली की धूम थानों और कोतवाली में देखने को मिली। यहां पुलिस कर्मियों ने बैंड बाजों और डीजे पर जमकर ठुमके लगाए। इस होली में जिले के पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार के साथ साथ तमाम अधिकारी मौजूद रहे।