22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा में शामिल होते ही मुकुल उपाध्याय ने किया बड़ा ऐलान, पार्टी में मची खलबली

जब मुकुल से पूछा गया कि यदि पार्टी ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया तो वह लड़ेंगे। इस पर मुकुल ने कहा…

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Mar 04, 2019

mukul upadhyay

भाजपा में शामिल होते ही मुकुल उपाध्याय ने किया बड़ा ऐलान, पार्टी में मची खलबली

हाथरस। हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए मुकुल उपाध्याय ने पहली प्रेसवार्ता में बड़ा ऐलान कर दिया है। उनके इस ऐलान के बाद पार्टी नें हलचल तेज होना तय है लेकिन मुकुल ने स्पष्ट कहा कि वह अपनी इच्छा से संगठन के सीर्ष पदाधिकारियों को भी अपनी इच्छा बता चुके हैं।

यह भी पढ़ें- सीएम योगी को करना था लोकार्पण, सपाइयों ने पहले ही काट दिया फीता

बता दें कि बसपा से निष्कासित पूर्व विधायक व पूर्व राज्यमंत्री मुकुल उपाध्याय 25 फरवरी को भाजपा में शामिल हुए। मुकुल को लखनऊ स्थिति भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पाण्डेय ने पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके बाद मुकुल ने रविवार को पहली प्रेसवार्ता की। मुकुल ने इस प्रेसवार्ता में साफ कहा कि वह अलीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। वह अलीगढ़ से लोकसभा टिकट मांगेंगे। मुकुल ने कहा कि अपनी इच्छा से पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं।

यह भी पढ़ें- पत्नी की देखभाल के लिए सर्जन ने रखी महिला, जब एक दिन उठा पेट में दर्द तो महिला के पैरों तले जमीन खिसक गई

जब मुकुल से पूछा गया कि यदि पार्टी ने उन्हें फतेहपुर सीकरी से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया तो वह लड़ेंगे। इस पर मुकुल ने कहा कि अलीगढ़ उनकी कर्मस्थली है। यहां के लोगों से अपार स्नेह मिला है। इसलिए वह चुनाव अलीगढ़ से ही लड़ना चाहते हैं लेकिन पार्टी नेतृत्व उन्हें फतेहुपर सीकरी से चुनाव लड़ने की कहता है तो वक्त आने पर फैसला लिया जाएगा।

बता दें कि फतेहपुर सीकरी से मुकुल की भाभी सीमा उपाध्याय सपा बसपा गठबंधन प्रत्याशी हैं। मुकुल अपनी भाभी सीमा उपाध्याय व पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं।