
हाथरस।सादाबाद कोतवाली इलाके के गांव मई में कैप्टन प्यारेलाल फार्म हाउस में देर रात एक शादी समारोह चल रहा था, इसी दौरान अचानक इस शादी समारोह में डीजे पर भगदड़ मच गई। वह भगदड़ देखते ही देखते चीख पुकार में बदल गयी।मामला कुछ इस प्रकार हुआ कि हर्ष फायरिंग में डीजे पर चली गोली से मोहित उर्फ़ मनोज पुत्र अशोक कुमार निवासी गोपी की नगरिया महावन (मथुरा ) को गोली लग गई। यह गोली गांव के ही एक युवक ने डीजे पर डांस के दौरान चलाई थी। जिससे मोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
घर का था अकेला चिराग
मोहित उर्फ़ मनोज अपनी ननिहाल मामा के बेटे रोहित पुत्र सुरेश निवासी गांव मई की शादी में आया हुआ था। मोहित अपने घर का अकेला चिराग था। इस घटना के बाद से पूरे परिवार में हाहा कर मची हुई है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हांलाकि म्रतक को परीक्षण के लिए सादाबाद के प्राथमिक स्वस्थ केंद्र भी लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
मामले की सूचना पर थाना कोतवाली सादाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में ले लिया। म्रतक के परिजनों ने गांव के ही सोनू नामक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है। कोतवाली प्रभारी केपी सिंह घटना की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं।
Published on:
05 Dec 2017 09:14 am
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
