
wheat
हाथरस। जिले में गेहूं खरीद को लेकर शासन की मंशा के अनुरूप लक्ष्य प्राप्त करने को जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, लेकिन लक्ष्य प्राप्ति मुशिकल नजर आ रही है। गत वर्ष जनपद में 88000 मीट्रिक टन लक्ष्य के सापेक्ष 37313 मीट्रिक टन की खरीद हो पायी थी। इस वर्ष जनपद की गेहूं खरीद का लक्ष्य 52250 मीट्रिक टन रखा गया है। पिछले वर्ष के अनुसार सरकार ने भी इस बार लक्ष्य को खुद ही घटा दिया है।
यह भी पढ़ें- अप्रैल से नहीं खुल पाएंगे इंग्लिश मीडियम स्कूल
गेहूं खरीद के लिए बनाये गए 66 क्रय केंद्र
जनपद में गेहूं खरीद एक अप्रैल से 15 जून तक की जायेगी। इस अवधि के दौरान गेहूं खरीद प्रतिदिन प्रातः 9:00 से सांय 6:00 बजे तक किया जायेगा। गेहूं क्रय केन्द्र रविवार तथा राजपत्रित अवकाशों पर बंद रहेंगे। सरकारी गेहूं क्रय केन्द्रों पर केवल पंजीकृत किसानों के गेहूं खरीदे जायेंगे। अतः ऐसे किसान जिनका पंजीकरण नहीं हुआ है वे विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें। गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 1735 रूपये प्रति कुन्तल रखा गया है। साथ ही 10 रूपये उतराई तथा छनाई अलग से रखा गया है। जनपद में कुल 66 गेहूं क्रय केन्द्र स्थापित किये गये हैं।
इन केंद्रों पर होगी खरीद
ब्लॉक हाथरस में 09, मुरसान में 04, सासनी में 03, सिकन्दराराऊ में 20, हसायन में 18, सादाबाद में 03 तथा सहपऊ में 09 केंद्र निर्धारित किये गये हैं। इन केन्द्रों में खाद्य विभाग कें 05, पीसीएफ के 42, यूपी पीसीयू. 12, क.क. निगम 01, यूनीस्टेट एग्रो 02, भा.खा. निगम 01, एवं एसएफसी के 03 केन्द्र स्थापित हैं। इन स्थानों पर किसान अपना गेहूं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेच सकते हैं।
ये सामान होने चाहिए उपलब्ध
प्रभारी जिलाधिकारी रेखा एस चौहान ने गेहूं क्रय केन्द्रों पर आवश्यक उपकरण को शीघ्र प्रबंध करने को कहा। उन्होंने कहा की किसी भी गेहूं क्रय केन्द्र पर इलैक्ट्रानिक कांटा, स्टिचिंग मशीन, विनोइंग पंख, छलना तथा नमी मापक आदि सामान की कमी नहीं होनी चाहिए।
Published on:
03 Apr 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहाथरस
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
