21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने घर से निकला, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो महिला लेट गई हाईवे पर

 महिला को थाना कोतवाली चंदपा में तैनात महिला कॉंस्टेबल ने बमुश्किल हाईवे से घसीटते  हुये हटाया।

less than 1 minute read
Google source verification

हाथरस

image

Amit Sharma

Feb 11, 2020

पति ने घर से निकला, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो महिला लेट गई हाईवे पर

पति ने घर से निकला, पुलिस ने नहीं की सुनवाई तो महिला लेट गई हाईवे पर

हाथरस। उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में ससुरालीजनों द्वारा मारपीट कर घर से निकाली गई पीड़ित महिला की शिकायत पर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई न किये जाने से नाराज पीड़िता आत्महत्या करने के लिए थाने के सामने हाईवे पर लेट गई। महिला को थाना कोतवाली चंदपा में तैनात महिला कॉंस्टेबल ने बमुश्किल हाईवे से घसीटते हुये हटाया। मामला थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव नगला बांस का है।

यह भी पढ़ें- शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप

नगला बांस की रहने वाली महिला का आरोप है कि उसके पति मुकेश, जेठ गोपाल व जीतू ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया और बच्चों को ससुरालीजनों ने अपने पास ही जबरन रख लिया है। महिला अपने साथ हुई मारपीट और बच्चों को जबरन ससुरालीजनों द्वारा अपने पास रखने की शिकायत लेकर थाना कोतवाली चंदपा पुलिस के पास पंहुची और ससुरालीजनों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी। जब थाना कोतवाली चंदपा पुलिस द्वारा महिला की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की तो गुस्से में आकर महिला थाने के सामने आत्महत्या करने के लिए हाईवे पर लेट गई। जिससे थाना पुलिस में हड़कंप मंच गया। आनन-फानन में थाने पर तैनात महिला कॉस्टेबल महिला को बमुश्किल हाईवे से घसीटे हुये थाने के अंदर लेकर आई।

यह भी पढ़ें- Corona का कहर: Wuhan में फंसे भारतीय दंपती ने वीडियो जारी कर लगाई गुहार, भारत बुला लो सरकार

वंही इस पूरे मामले पर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही महिला के पति को थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुये व महिला के बच्चों को बरामद कर महिला के सुपुर्द करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।