हजारीबागPublished: Oct 05, 2020 07:30:24 pm
Prateek Saini
प्यार पर रोक कैसे लग सकती है (Jharkhand News) (Hazaribagh News) (marriage in coronavirus pandemic) (Coronavirus Effect) (Interesting Marriage During Coronavirus Pandemic After Lockdown)...
चतरा,हजारीबाग: कोरोना वायरस ने हर चीज पर लगाम लगा दी है। सामाजिक जीव कहे जाने वाले इंसान का जीवन बिल्कुल भी समाजिक नहीं रह गया है। सुरक्षा कारणों के चलते हर सामाजिक, धार्मिक और मांगलिक कार्याक्रम पर एक तरह से रोक सी लग गई है। लेकिन प्यार पर रोक कैसे लग सकती है। अपने मंगेतर से लंबे समय से दूरी सह रही एक युवती ने यह साबित कर दिया। युवती शादी करने के लिए लड़के के घर ही पहुंच गई। गांव के मंदिर में ही दोनों शादी के बंधन में बंध गए।