5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Healthy Diet: आपकी सेहत को तंदुरुस्त बनाती हैं ये 5 पत्तेदार हरी सब्जियां

Healthy Diet: हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर, आयरन और मिनरल्स भी पाया जाता है, जो कई प्रकार के रोगों से शरीर को बचाता है।

2 min read
Google source verification
greenvegetable.jpg

Green Leafy Vegetables

New Delhi: हरी पत्तेदार सब्जियां आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसमें भरपूर मात्रा में प्रोटीन, विटामिन और कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं और इसका रोजना सेवन आपको कई प्रकार के बीमारियों से बचाने में मददगार साबित हो सकता है। साथ ही हरी पत्तेदार सब्जियों में फाइबर, आयरन और मिनरल्स भी पाया जाता है, जो कई प्रकार के रोगों से शरीर को बचाती है। हरी पत्तेदार सब्जियों में कैलोरी की मात्रा बहुत कम पायी जाती है। कैलोरी कम होने के कारण, ये वजन घटाने (Weight Loss) में मददगार हो सकती है। इसके अलावा इसका हाई फाइबर कंटेन्ट बहुत कम कैलोरी में लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस कराता है। आइए जानते है ऐसे ही 5 पत्तेदार हरी सब्जियों में बारे में जो आपकी सेहत को तंदुरुस्त बनाती है।

पत्ता गोभी

पत्ता गोभी को स्वस्थ आहार का हिस्सा माना जाता है। यह एक बहुत ही फायदेमंद सब्जी है, जिसे आहार में शामिल करने से कई बीमारियों से बचा जा सकता है। इसमें मौजूद कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स आपके हड्डियों को मजबूत बनाते हैं। इसके अलावा ये डाइटरी फाइबर, मैंगनीज, विटामिन बी 6 और विटामिन सी का अच्छा स्रोत है। कम कैलोरी वाली इस सब्जी में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट मौजूद होता है जो आपके शरीर को हेल्दी बनाता है।

यह भी पढ़ें: स्वाद ही नहीं, सेहत के लिए भी फायदेमंद है देसी चटनी

पालक

पालक में पर्याप्त मात्रा में एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं। इसका सेवन करने से संक्रमण का खतरा कम होता है और शरीर स्वस्थ रहता है। पालक में पानी प्रचुर मात्रा में होता है जो शरीर को अच्छी तरह हाइड्रेट करता और बीमारियों से दूर रखता है। पालक में भरपूर मात्रा में नाइट्रेट पाया जाता है जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करता है। इससे हृदय रोगों का खतरा कम होता है।

माइक्रोग्रीन्स

माइक्रोग्रीन्स विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट का एक अच्छा स्रोत हैं। विटामिन और मिनरल हमारे शरीर को ठीक ढंग से काम करने में मदद करता है और इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल्‍स दूर करने में मदद करता है। इसके नियमित सेवन से हमारी इम्‍यूनिटी मजबूत होती है और शरीर में बीमारी फैलने से रोकती है।

जलकुंभी

जलकुंभी एक हरे पत्तेदार पौधा है जो पानी में पाया जाता है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत गुणकारी होता है। इसमें विटामिन बी 12, विटामिन ए, विटामिन बी 6, आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम और फॉस्फोरस पाए जाते हैं जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के बहुत फायदेमंद होता है। इसका सेवन करने से मोटापा, मधुमेह और हृदय रोग जैसे गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें: पाचन क्रिया दुरुस्त करती है दानामेथी, ऐसे करें सेवन

ब्रॉक्‍ली

ब्रोकली एक हरी पत्तेदार सब्जी है। यह आपके स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। ब्रोकली में फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसके अलावा इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन, विटामिन-ए, विटामिन सी के साथ-साथ पोलीफेनोल जैसे अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो आपके शरीर को कई तरह में बीमारियों से बचाता है। इसके सेवन से डाइजेशन को भी सही रखा जा सकता है।