9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का मरीज घर में है तो उसके टूथब्रश और क्लीनर अलग रखें। ठीक होने पर इन्हें बदल दें, नहीं तो संक्रमण दूसरों में फैल सकता है।

less than 1 minute read
Google source verification
Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

Corona Care: ठीक होने के बाद बदल दें टूथब्रश व क्लीनर

विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का मरीज घर में है तो उसके टूथब्रश और क्लीनर अलग रखें। ठीक होने पर इन्हें बदल दें, नहीं तो संक्रमण दूसरों में फैल सकता है। संक्रमण के दौरान 2-3 बार ओरल हाइजीन का ध्यान रखें। गरारे करें। इससे वायरल लोड घटेगा।
कोरोना रोगियों में डायबिटीज की आशंका!
कई शोधों के अनुसार कोरोना के कुछ मरीजों में रिकवरी के बाद डायबिटीज की आशंका रहती है। ठीक होने के बाद अगर तेज भूख-प्यास आदि लक्षण दिखते हैं तो शुगर की जांच करवाएं। डायबिटीज का स्तर बढऩे पर कई अंगों को नुकसान हो सकता है।
ठंडी-गीली अंगुली हो तो न नापें ऑक्सीजन लेवल
पल्स ऑक्सीमीटर से ऑक्सीजन का स्तर नापते समय ध्यान रखें कि अंगुली गीली या ठंडी न हो। नाखूनों पर नेलपॉलिश भी नहीं लगी हो। इससे रीडिंग गलत आएगी। जांच से पहले पांच मिनट तक आराम से बैठ जाएं। अंगुलियों के स्थिर होने पर बीच वाली अंगुली में ही मशीन लगाएं।