scriptHealth Tips: आँवला के साथ एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक की समस्या हो जाती है दूर | amazing health benefits of aloe vera and amla juice in hindi | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips: आँवला के साथ एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक की समस्या हो जाती है दूर

Alovera and Amla Juice Benefits: एलोवेरा के साथ आवलें के जूस का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है, इसके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं शरीर से दूर होती जाती हैं। इसलिए इनका रोजाना सेवन आपको जरूर करते रहना चाहिए।
 

May 14, 2022 / 03:55 pm

Neelam Chouhan

आँवला के साथ एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर को मिलते हैं  कई फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक की समस्या हो जाती है दूर

amazing health benefits of aloe vera and amla juice

Alovera and Amla Juice Benefits: सेहत को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो एलोवेरा और आवलें के जूस का सेवन बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। इनके साथ में सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। एलोवेरा और आंवला दोनों में ही विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फोस्फोरोस की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इनका रोजाना शरीर को लंबे समय तक शरीर स्वस्थ बना रहता है। इसलिए आप स्वस्थ रहना चाहते हैं और स्वास्थ्य से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों को दूर करना चाहते हैं तो इनका साथ में सेवन फायदेमंद साबित हो सकता है। जानिए एलोवेरा और आवलें के सेवन से होने वाले इन अदभुत फायदों के बारे में।
 
इम्यून सिस्टम होगा मजबूत
इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में आंवला और एलोवेरा आपके बेहद काम आ सकते हैं, बता दें कि आवलें के ऱस में इम्यूनोमोड्यूलेटरी नामक तत्व प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, जो न केवल नियंत्रित करने में उपयोगी होते हैं, वहीं इससे प्रतिरक्षा प्रणाली भी मजबूत होती है। इनके साथ में सेवन से इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जा सकता है, ऐसे में रोजाना आप आंवला जूस और एलोवेरा जूस के सेवन से प्रतीक्षा प्रणाली को बूस्ट कर सकते हैं।
 
लिवर की समस्या हो जाएगी दूर
आंवला और एलोवेरा जूस के सेवन से लिवर को कई समस्याएं हो सकती हैं, एलोवेरा के अंदर हेप्टोप्रोडक्टिव गुण मौजूद होते हैं जो न केवल लिवर को स्वस्थ रखते हैं, वहीं लिवर से जुड़ी कई बीमारियों को भी दूर करने में मददगार साबित होते हैं। इसलिए यदि आप लिवर की सेहत को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं तो एलोवेरा और आवलें के जूस का सेवन एक-साथ कर सकते हैं। इनके साथ में सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर हो जाती हैं।

यह भी पढ़ें: भूख की कमी, सीने में दर्द, मुँह सूखना ये रूमेटाइड अर्थराइटिस के हो सकते हैं शुरूआती लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज

 
वेट बढ़ाने में करते हैं मदद
यदि आप वेट को बढ़ाना चाहते हैं तो अपनी डाइट में इन बदलावों को कर सकते हैं, वजन को मेंटेन रखने के लिए आप एलोवेरा और आंवला का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें एंटी ओबेसिटी के जैसे कई सारे गुण प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं, पहले शोध के अनुसार आवलें के अंदर एंटी ओबेसिटी गुण मौजूद होते हैं, जो वेट कम करने में उपयोगी है। एलोवेरा का सेवन फैट को कम करने के लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी होता है।

यह भी पढ़ें: पेट में दर्द और गर्मी को बढ़ा सकते हैं गिलोय और तुलसी जैसे ये 4 हर्ब्स, गर्मियों में न करें इनका ज्यादा सेवन

 
बालों की समस्या से मिल सकती है राहत
बालों को स्वस्थ और मजबूत बना के रखना चाहते हैं और बालों में कमजोरी की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो एलोवेरा के साथ आवलें का जूस बहुत ही ज्यादा काम आ सकता है, आवलें और एलोवेरा जूस का सेवन शरीर में टॉनिक का काम करता है। आवलें और एलोवेरा में भरपूर मात्रा में विटामिन सी पाया जाता ह, जो बालों के ग्रोथ में बहुत ही ज्यादा मदद करता है। इसलिए बालों को स्वस्थ बना के रखना चाहते हैं और बालों की ग्रोथ चाहते हैं तो आवलें के साथ एलोवेरा का सेवन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: हल्दी और गुलाबजल का इस्तेमाल करें इन 3 तरीकों से , डार्क सर्कल और दाग- धब्बे जैसी अन्य समस्याएं हो जाएंगी दूर

जानिए किस तरह बनाएं आवलें और एलोवेरा का जूस
-सबसे पहले आप एक गिलास हल्के गर्म पानी को लें
-अब इसमें एक चम्मच एलोवेरा और एक चम्मच आवलें के जूस को डाल लें
-अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिला लें
-रोजाना सुबह के खाली पेट इसका सेवन करें, ताकि पेट से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाएँ
-ज्यादा फायदा चाहते हैं तो आप फ्रेश आवलें और एलोवेरा के जूस को लें सकते हैं
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

Home / Health / Health Tips: आँवला के साथ एलोवेरा जूस के सेवन से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, कोलेस्ट्रॉल से लेकर डायबिटीज तक की समस्या हो जाती है दूर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो