
Health Tips
आजकल के लाइफस्टाइल और डाइट कि बात करें तो शरीर में कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, वहीं यदि आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो आपको खान-पान और लाइफस्टाइल के ऊपर अधिक ध्यान देने कि जरूरत होती है, लेकिन क्या आपको पता है कि किचन में रखी कुछ ऐसी चीजें भी होती हैं जो आपके वजन को कम करने में बहुत ही ज्यादा मदद कर सकती हैं। उनमें से एक है अलसी, इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है, इसके सेवन से शरीर में जुड़ी कई समस्यायें दूर होती जाती हैं, वहीं ये पेट से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने से लेकर लिवर को स्वस्थ बना के रखने में भी मदद करता है। इसलिए इसका सेवन आप कर सकते हैं।
जानिए अलसी को यदि आप रोजाना कि डाइट में शामिल करते हैं तो इससे शरीर को कौन-कौन से फायदे मिल सकते हैं।
वेट कंट्रोल करने में करता है मदद
यदि आप मोटापे को कम करने कि सोंच रहे हैं तो अलसी का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, इसके बीज के रोजाना सेवन से पेट में जमी हुए चर्बी कंट्रोल में रहती है, वहीं ये शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में भी मदद करता है, इसलिए आपको अलसी का सेवन रोजाना करना चाहिए, इसके सेवन से शुगर का लेवल भी कंट्रोल में रहता है।
पाचन शक्ति को करता है मजबूत
यदि आप पाचन शक्ति को मजबूत बना के रखना चाहते हैं तो इसका सेवन आपके सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित हो सकता है, अलसी में फाइबर की मात्रा भरपूर होती है वहीं ये कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी बेहद कम होती है, इसलिए इसका सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है। अलसी के सेवन से पाचन शक्ति मजबूत होती जाती है वहीं ये कब्ज, अपच के जैसी कई बीमारियों को भी दूर करता है।
दिल की सेहत को रखता है स्वस्थ
दिल की सेहत को यदि आप स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अलसी का सेवन बहुत ही ज्यादा अच्छा होता है, अलसी एंटीऑक्सीडेंट्स के जैसे कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, इसलिए इसका सेवन आपको करते रहना चाहिए। अलसी के रोजाना सेवन से कोलेस्ट्रोल का लेवल भी धीरे-धीरे कम होने लग जाता है, कोलेस्ट्रोल की मात्रा यदि कंट्रोल में रहती है तो इससे दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। इसलिए आपको अलसी को रोजाना कि डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।
ब्लड कोलेस्ट्रॉल को रखता है कंट्रोल में
अलसी की बात करें तो ये ब्लड कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल में रखने में मददगार साबित होती है, इसके सेवन से लगभग 5 से लेकर 15 प्रतिशत तक कोलेस्ट्रॉल का लेवल नियंत्रण में रहता है, इसके सेवन से शरीर को फाइबर भरपूर मात्रा में मिलता है, वहीं इसमें कैलोरी की मात्रा भी बेहद कम होती है। वहीं यदि आप इसका सेवन सुबह खाली पेट रोजाना एक चम्मच करते हैं तो ये और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होता है।
स्किन को बनाता है ग्लोइंग
अलसी कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स के जैसे तत्वों से भरपूर होते हैं जो त्वचा को चमकदार बना के रखने में सहायक होते हैं, इनके रोजाना सेवन से स्किन ग्लोइंग बनी रहती है, वहीं ये चेहरे में झुर्रियों, पिम्पल्स के जैसी कई समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते हैं, इसलिए आपको रोजाना एक चम्मच अलसी का सेवन जरूर करना चाहिए।
जुकाम-खांसी से दिलाता है निजात
यदि आप जुकाम और खाँसी की समस्या से ग्रसित रहते हैं तो ऐसे में अलसी का सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द होता है, अलसी एंटी-ऑक्सीडेंट्स के जैसे कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके सेवन से आपकी इम्युनिटी दिन-प्रतिदिन मजबूत होती जाती है और सर्दी-जुकाम, खांसी के जैसे कई समस्याएं शरीर से दूर रहती हैं, इसलिए आपको अलसी का सेवन रोजाना जरूर करना चाहिए।
Published on:
11 Feb 2022 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
