
Harmful effects of antibiotics|फोटो सोर्स- Freepik
Antibiotics Side Effects: एंटीबायोटिक्स हमारी सेहत के लिए कई बार जीवनरक्षक साबित होते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दवाओं का गलत या जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल आपकी आंतों में छिपे खतरनाक बैक्टीरिया को जगाने का काम कर सकता है? हाल ही में JAMA Network में छपी एक नई रिसर्च ने इस बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है। आइए, जानते हैं इससे जुड़ी कुछ अहम जानकारी ताकि आप रहें सतर्क।
इस अध्ययन में इजराइल के Sheba Medical Center के 23 हजार से ज्यादा मरीजों और लगभग 33 हजार अस्पताल रिकॉर्ड्स का विश्लेषण किया गया। रिसर्च में पाया गया कि जिन मरीजों की आंतों में Clostridioides difficile (C. difficile) नाम का बैक्टीरिया बिना किसी लक्षण के मौजूद था, उन्हें अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान गंभीर संक्रमण होने का खतरा कहीं ज्यादा रहा। यानि कि जिन लोगों में यह बैक्टीरिया पहले से चुपचाप मौजूद है, वे पहले ही उच्च-जोखिम वाले मरीज होते हैं।दूसरी ओर, जिनमें यह बैक्टीरिया नहीं है, उनमें एंटीबायोटिक्स के लगातार या लंबे समय तक इस्तेमाल से संक्रमण का खतरा दोगुना हो जाता है।
रिसर्च के अनुसार कुछ एंटीबायोटिक्स आंतों की गुड बैक्टीरिया यानी फायदेमंद जीवाणुओं को खत्म कर देती हैं, जिससे C. difficile फैलने का मौका पा जाता है। इनमें खासतौर पर शामिल हैं।
विशेषज्ञों का कहना है कि इस बैक्टीरिया को कई बार साधारण दस्त या फूड पॉइजनिंग समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। समय पर टेस्टिंग न होने से संक्रमण की असली वजह पकड़ में नहीं आती। यही कारण है कि अस्पतालों में रोकथाम और सतर्कता बेहद जरूरी है।
Updated on:
28 Aug 2025 01:59 pm
Published on:
28 Aug 2025 01:17 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
