
health tips for weight loss: रात को भूल कर भी ने खाए ये फूड जानें क्या है कारण
क्या आपका वजन भी तेजी से बढ़ता जा रहा है । और यह आपको भी समझ नहीं आ रहा कि इसका कारण क्या है तो आज का ये आर्टिकल आपके काफी काम का है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे फूड के बारे में जिनको रात में खाने से आपको बचना चाहिए ताकि मोटापा आपको अपना शिकार न बना ले । वज़न कम करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि हम खान-पान के साथ उनके टाइम का भी ख्याल रखें। जैसे कुछ चीजें हैं जो बहुत पौष्टिक होती हैं लेकिन उन्हें किसी पहर यानी सुबह या रात को खाने की मनाही होती है। कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका सेवन रात में नहीं करना चाहिए या सोने से पहले ये चीजें नहीं खानी चाहिए क्योंकि इससे वजन बढ़ता है। आइए जानते हैं कौन सी वे चीजें हैं जिसे रात को नहीं खाना चाहिए | भागदौड़ भरी इस जिंदगी में ज्यादातर लोग मोटापे से परेशान हैं पिछले कई महीनों से कोरोना की वजह से लोग घर के अंदर कैद थे | और छोटी-मोटी एक्टिविटी के अलावा खाना ही एक मात्र मन के लायक काम बचा हथा | इस चक्कर में लोग ने काफी अनहेल्दी डाइट लिया सब से ज्यादा काम जो वजन बढ़ाने का किया |हालांकि कुछ लोग वजन कम करने के लिए दिनभर हल्का भोजन करने की कोशिश करते हैं| लेकिन डिनर को उतना महत्व नहीं देते जितना उस पर फोकस करना जरूरी| डाइट एक्सपर्ट्स मानें तो अनहेल्दी डिनर भी वजन बढ़ने का बड़ा कारण होता है |जब आप देर रात तक खाना खाते हैं और खाने के तुरंत बाद बिस्तर पर सो जाते हैं तो मोटापा तेजी से बढ़ने लगता है. डॉ कहते हैं की सोने से करीब 3 घंटे पहले डिनर कर लेना चाहिए |
1. नूडल्स का सेवन बंद कर दें
डॉ. रंजना सिंह कहती हैं कि अगर आप रात में नूडल्स खाते हैं तो इसमें पाए जाने वाले कर्ब और फैट्स आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं | इसमें फाइबर बिलकुल नहीं होता और इन सारी वजहों से आपका वजन तेजी से बढ़ सकता है
2. चॉकलेट का सेवन न करें
डाइट एक्सपर्ट्स की मानें तो चॉकलेट में कैफीन के साथ शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो आपका वजन बढ़ाने में बेहद अहम किरदार निभाती है |बेहतर है कि आप डिनर के बाद चॉकलेट खाने से परहेज़ करें
3. फ्राइड फूड का सेवन न करें
फ्राइड फूड आपके वजन को तेजी से बढ़ा सकते हैं क्योंकि फ्राइड फूड में कार्ब और फैटी एसिड होते हैं |जो आपके पेट की एसिडिटी और वजन को बढ़ाने का काम करते हैं |इसलिए कोशिश करें कि रात को हल्का खाना खाएं जो आसानी से पच सके |
4.सोडा पीना खतरनाक
कुछ लोग डिनर को डाइजेस्ट करने के लिए सोडा पीना पसंद करते हैं, लेकिन आपको बता दें कि इनमें हाई शूगर कंटेन्ट होता है जो तेजी से बेली फैट को बढाने का काम करता है | इसलिए बेहतर है कि सोने से पहले सोडा ना पिए
5- मीठा खाने से बचें
रात को वजन बढ़ने की एक बड़ी वजह मीठा खाना भी है। अगर आप देर रात मिठाई खाते हैं तो इससे तेजी से वजन बढ़ता है। रात में आपको मीठा खाने से दूरी बनानी चाहिए
मोटापा आम तौर पर लाइफ स्टाइल की देन होती है। मोटा शरीर या फिर शरीर में फैट बिल्कुल भी अच्छा नहीं दिखता। अगर आप सिर्फ दो आदतों को रोजाना अपनाते हैं तो आप एक हफ्ते में ही तेजी से वजन घटा सकते हैं। ये दो वो अचूक उपाय है जिसके लिए ना तो आपको जिम जाने की जरूरत है और ना ही वजन कम करनेवाली दवाइयों की। मोटापा कम करने का सबसे बड़ा सिद्धांत यही है कि आपको अपने शरीर में जमा कैलरी को उसी अनुपात में खर्च करनी होती है।
अपने खाने की आदत को बदलें
अगर आप एक हफ्ते के अंदर तेजी से दुबले होने या मोटापा कम करने की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको अपने डेली रुटीन में बदलाव लाना होगा। खाने की आदत में तब्दीली करनी होगी। हम जो खाते हैं वो हमारे शरीर को लगता है। उस प्रकार का खाना जिसमें ज्यादा शुगर, कैलोरी हो खाने से परहेज करना चाहिए। मिसाल के तौर पर बेक्ड चीजें, फ्राइड फूड स्वीट बेवरेज को अपने आहार में शामिल करने से बचना चाहिए। इन चीजों में बहुत ज्यादा फैट होता है जिससे मोटापा बढ़ता है।
Updated on:
11 Feb 2022 08:27 pm
Published on:
08 Nov 2021 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
