Shalabhasan Benefits :- शलभासन से शरीर होगा लचीला, कमर होगी मजबूत, ऐसे करें
मुंबईPublished: May 31, 2021 04:04:57 pm
Shalabhasan Benefits :- शलभासन करने से आपको काफी फायदे होते हैं। इसके नियमित अभ्यास से आपका शरीर लचीला होगा और आपकी कमर की मांसपेशियां भी मजबूत होगी। इस कारण फिट रहने के लिए आप आज से ही शलभासन शुरू कर दें।


Shalabhasan
योग और प्राणायाम के माध्यम से शरीर को
स्वस्थ्य और तंदुरूस्त रखा जा सकता है। केवल उन्हें करने का सही ढंग आना चाहिए। इसलिए हम आपको
Shalabhasan करने का तरीका और उससे होने वाले Benefits के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकि आप भी उसे नियमित कर सकें।