6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाथ और पैर की उंगलियों में दर्द होना नहीं है सामान्य, हो सकते हैं ये 5 कारण

Pain in the fingers and toes: हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द होने पर इसे नजरअंदाज नहीं करें। इसे पीछे डायबिटीज, गठिया, कार्पल टनल सिंड्रोम जैसी समस्या हो सकती है।

2 min read
Google source verification
pain in the fingers and toes

pain in the fingers and toes

Pain in the fingers: जब लोगों के हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द होता है तो वे इसे नजरअंदाज कर देते हैं। वैसे इसे करना भी वाजिब है जब हम हाथों की स्ट्रेचिंग न होने या लैपटॉप-कीबोर्ड्स पर लंबे समय तक टाइपिंग या फिर टाइट सैंडल्स या जूते पहनते हैं तो दर्द हो जाता है। लेकिन यह दर्द आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है। ऐसे में इसे इग्नोर करना गलत साबित भी हो जाता है। ऐसे में जानते हैं किन कारणों से भी हाथ और पैर की उंगलियों (pain in the fingers) में दर्द हो सकता है।

हाथ और पैर की उंगलियों में दर्द के कारण : Causes of pain in the fingers and toes

डायबिटीज के कारण

डायबिटीज में शरीर की नसों को नुकसान होने के कारण हाथ-पैर की उंगलियों (pain in the fingers) में दर्द हो सकता है। इसके अलावा इससे सुन्नता, झुनझुनी जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं। इसकी वजह पूरा दिन अस्त-व्यस्त भी रह सकता हैं।

यह भी पढ़ें: Brain Eating Amoeba : दुनिया का सबसे घातक संक्रमण , क्या भारत हो सकता है अगला शिकार? अभी जानें बचाव के तरीके

इंफेक्शन के कारण

जब आपको इंफेक्शन हो जाता है तब भी हाथ-पैर की उंगलियों (pain in the fingers) में दर्द हो सकता है। जब आपकी उंगलियों में कट या घाव लग जाता है तो इंफेक्शन का कारण बन सकता है। जिसके कारण उंगलियों में सूजन और रेडनेस भी हो सकती है।

गठिया के कारण

जब आपको गठिया की समस्या हो जाती है तब भी हाथ-पैर की उंगलियों में दर्द हो सकता है। रूमेटाइड अर्थराइटिस और ऑस्टियोअर्थराइटिस के चलते ये दर्द उभर भी सकता है। इससे नसों में ब्लड फ्लो रूकने लग जाता है। जिससे उंगलियों में रेडनेस, दर्द और सूजन हो सकता है।

गैंग्लियन सिस्ट के कारण

जब किसी को गैंग्लियन सिस्ट की समस्या हो जाती है तो इसमें गांठें बनने लगती हैं, जिनमें लिक्विड भरे रहते हैं। ऐसे में ये गांठें कलाई और हाथ के जोड़ों पर निकल सकती हैं। इस वजह से दर्द होने लगता है। लेकिन इनको ज्यादा खतरनाक नहीं माना जाता है।

यह भी पढ़ें: एक नहीं कई फायदे है इस हेल्दी ड्रिंक के, सुबह उठकर करें सेवन, मिलेंगे अद्भुत फायदे

कार्पल टनल सिंड्रोम के कारण

जब कार्पल टनल सिंड्रोम को जाता है तो यह मिडियन नर्व को प्रभावित करता है। यह नर्व कलाई में कार्पल टनल से जाती है। टनल में नसें संकुचित या सूज जाने पर हाथ की उंगलियों (pain in the fingers) में दर्द भी हो सकता है। ऐसे में यह दर्द उंगलियों से शुरू होकर हाथों तक भी जा सकता है

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

यह भी पढ़ें: Kriti Sanon anxiety: एंग्जायटी से कैसे बाहर निकली कृति सेनन, जाने इसके लक्षण और कारण