19 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Dipika Kakar के कैंसर को लेकर पति ने दिया दुखभरा अपडेट, फिर Liver Cancer होने का खतरा, डॉक्टर से जानिए कारण

Dipika Kakar Liver cancer Recurrence: दीपिका कक्कड़ को फिर से लिवर कैंसर होने का खतरा क्यों? उनके पति शोएब ने दिया दुख के साथ ये अपडेट। जानिए कैंसर दुबारा होने को लेकर डॉक्टर क्या कह रहे हैं।

मुंबई

Ravi Gupta

Jul 05, 2025

Dipika Kakar Liver cancer, Dipika Kakar health update, shoaib ibrahim, Liver cancer recurrence,
Dipika Kakar Liver cancer | प्रतीकात्मक फोटो | डिजाइन- पत्रिका

Dipika Kakar Liver cancer Recurrence: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की स्टेज 2 की रोबोटिक सर्जरी की गई। 11 दिन बाद वो घर पर आईं और फिर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल गई थीं। उसके बाद, दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने इसको लेकर अपडेड दिया। शोएब का कहना है कि दीपिका का लिवर कैंसर अग्रेसिव था। इसलिए वो लोग लगातार डॉक्टर के संपर्क में हैं। साथ ही सबकुछ डॉक्टर के हिसाब से चल रहा है। गंभीर लिवर कैंसर होने के कारण शोएब डरे हुए हैं कि कहीं वो फिर ना हो जाए। चलिए, कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से जानते हैं कि क्या लिवर कैंसर सर्जरी के बाद भी हो सकता है?

3 जून की तारीख भूल नहीं सकता- शोएब

वीडियो में शोएब ने 03 जून की तारीख को याद किया जब वो ऑपरेशन थियेटर के बाहर इंतजार कर रहे थे। आज फिर (4 जुलाई) को वैसे ही डॉक्टर से मिलने को लेकर भी ऐसा ही कुछ हाल बताया। क्योंकि, करीब एक माह बाद सर्जरी, इलाज और कितना हद तक सही जा रहा है सबकुछ… इन बातों को लेकर वो तनाव में थे।

दीपिका को अग्रेसिव कैंसर

शोएब ने बताया कि सर्जरी के बाद सबकुछ ठीक हो जाएगा। मगर अब लग रहा है कि काफी कुछ करना है। सौभाग्य से, अभी दीपिका की बॉडी में कैंसर सेल्स नहीं पाए गए हैं। लेकिन बायोप्सी रिपोर्ट ने चिंता बढ़ा है कि क्योंकि, उससे पता चला कि ट्यूमर रिपोर्ट में दिखाए गए जोखिम से कहीं अधिक जोखिम भरा था। यह स्टेज 3 का ट्यूमर था और कुछ मेडिकल टर्म के अनुसार ठीक से पहचाना नहीं जा सका था। साथ ही ये काफी आक्रामक था। इस कारण इसके दोबारा होने का जोखिम अधिक बताया जा रहा है।

Liver cancer Recurrence : लिवर कैंसर दुबारा होने के चांसेज

कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने पत्रिका के साथ बातचीत में बताया कि कैंसर सेल्स कई बार दुबारा लौट आते हैं। जैसा कि हम सेलेब ताहिरा कश्यप का केस देख चुके हैं। उनका ब्रेस्ट कैंसर फिर हो गया था। ऐसे ही लिवर कैंसर का भी मामला है। अगर शरीर में कैंसर सेल को पनपने के लिए कारण मिलते हैं तो वो फिर हो सकता है। इसलिए सर्जरी के बाद रेगुलर हेल्थ चेकअप, डॉक्टरी सलाह, खानपान, बचाव आदि पर ध्यान देना जरूरी है।

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद क्या ना करें?

दीपिका कक्कड़ को फिलहाल डॉक्टर ने नॉर्मल लाइफ जीने की सलाह दी है। इसके साथ ही कुछ बातों को लेकर मनाही भी है। जैसे- वेट ट्रेनिंग और योगा ना करने की सलाह दी गई है। साथ ही ऑयली और अत्याधिक या बैड फैट वाली चीजों को ना खाने के लिए कहा गया है। डॉ. जयेश कहते हैं कि अधिक मिठाई भी ना खाएं, बाहरी खाने का सेवन कम से कम करें, शराब, सिगरेट का सेवन ना करें आदि।