11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी: डॉक्टर से जानें कैंसर ऑपरेशन के बाद बचने के चांसेज और जरूरी बातें

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी करीब 14 घंटे चली है। कैंसर सर्जन से जानिए लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद बचने के कितने चांसेज होते हैं (Liver Cancer survival rate) और क्या सर्जरी के बाद कैंसर हो सकता है या नहीं?

मुंबई

Ravi Gupta

Jun 10, 2025

Dipika Kakar Latest Health Update, Dipika Kakar Liver Cancer, Dipika Kakar Liver Cancer Surgery, Cancer Surgeon, liver cancer survival rate, दीपिका कक्कड़ लिवर कैंसर की सर्जरी,
Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: फोटो डिजाइन- पत्रिका

Dipika Kakar Liver Cancer Surgery: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि दीपिका की लिवर कैंसर सर्जरी करीब 14 घंटे चली। उनके पति इब्राहिम ने दीपिका के हेल्थ की जानकारी (Dipika Kakar Health Update) व्लॉग के जरिए भी दी। आइए, हम कैंसर सर्जन से जानते हैं कि लिवर कैंसर स्टेज 2 (Liver Cancer stage 2) की सर्जरी कितनी सफल होती है, कैंसर की सर्जरी के बाद क्या होने के चांसेज होते हैं और लिवर कैंसर सर्जरी के बाद सर्वाइवल रेट क्या है?

दीपिका कक्कड़ के हेल्थ की जानकारी (Dipika Kakar Health Latest Update)

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी है। डॉक्टर की टीम ने उनकी सर्जरी सुबह 8:30 बजे शुरू की और रात को 11:30 बजे तक चली। बता दें, दीपिका कक्कड़ के लिवर में टेनिस बॉल के साइज जितना ट्यूमर था, अब डॉक्टर ने गॉलब्लैडर को सर्जरी के बाद सफलतापूर्वक निकाल दिया है। दीपिका लिवर कैंसर स्टेज 2 से ग्रस्त थीं।

कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा से जानिए लिवर कैंसर से जुड़ी बातें

Liver Cancer survival rate: लिवर कैंसर सर्जरी के बाद सर्वाइवल रेट

फेमस कैंसर सर्जन डॉ. जयेश शर्मा ने बताया कि लिवर कैंसर सर्जरी के बाद सर्वाइवल रेट पर्सन टू पर्सन निर्भर करता है। हालांकि, सामान्य तौर पर सर्जरी के बाद मरीज 7-8 साल व अधिकतर 20 साल तक जीवित रहता है। हालांकि, ये बात सर्जरी के बाद लाइफस्टाइल, बचाव, इलाज आदि पर भी निर्भर करती है।

क्या लिवर कैंसर सर्जरी के बाद फिर हो सकता है?

कैंसर सर्जन डॉ. जयेश कहते हैं कि कैंसर की सर्जरी के बाद दुबारा होने के चांसेज रहते हैं। जैसा कि एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को फिर से कैंसर होने के बात सामने भी आई थी। इसससे बचने के लिए आपको अपनी लाइफस्टाइल व कई चीजों पर ध्यान देना होता है।

लंग्स कैंसर का वीडियो भी देखिए-

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद क्या करें और क्या नहीं?

डॉ. जयेश के मुताबिक, लिवर कैंसर की सर्जरी के बाद आपको डॉक्टर के साथ रेगुलर संपर्क में रहना चाहिए। साथ ही बताए अनुसार ही दवा और खानपान का ख्याल रखना चाहिए। शरीर को अधिक एक्टिव रखना चाहिए। इसके लिए एक्सपर्ट की सलाह लेकर एक्सरसाइज, वॉकिंग, योग आदि नियमित रूप से करें।

ये भी पढ़िए- दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर, Cancer के डॉक्टर से जानिए Liver Cancer के कारण, इलाज और बचाव की बातें

शराब सहित इन चीजों का ना करें सेवन

अपने मन से किसी भी प्रकार के उपचार, नुस्खा, दवा आदि से बचना चाहिए। खासकर, शराब, फैटी चीजें आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। अगर आप लाइफस्टाइल को लेकर लापरवाह होंगे तो उससे नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़िए- Most Dangerous Cancers: सबसे जानलेवा हैं ये 3 कैंसर, जिसमें बचने के चांसेज ना के बराबर

डिसक्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी केवल जागरूकता के लिए है और यह किसी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। पाठकों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी दवा या उपचार को अपनाने से पहले विशेषज्ञ या डॉक्टर से सलाह लें।