Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रंप 74 के और उनका दिल 60 साल का, जानें कैसे 14 साल जवान हुआ उनका Heart

Donald Trump Heart Health: व्हाइट हाउस की मेडिकल रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दिल की उम्र उनकी असली उम्र से 14 साल कम है। जानें उनकी फिटनेस रूटीन, डाइट और दिल को जवान रखने के आसान उपाय।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Oct 12, 2025

Donald Trump Health Report

Donald Trump Health Report (photo- x @ Bo Loudon)

Donald Trump Heart Health: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं, बल्कि उनकी बेहतरीन सेहत है। व्हाइट हाउस द्वारा जारी मेडिकल रिपोर्ट में बताया गया कि ट्रंप की “कार्डियक एज” (दिल की उम्र) उनकी असली उम्र से 14 साल कम है।

व्हाइट हाउस की रिपोर्ट में कहा गया कि ट्रंप की शारीरिक, मानसिक और हृदय संबंधी सेहत बेहतरीन है। उनके निजी डॉक्टर शॉन बारबाबेला ने बताया कि ट्रंप की सेहत एक्सेप्शनल है। उनका दिल, फेफड़े, दिमाग और शरीर सभी सामान्य रूप से काम कर रहे हैं।” इस दौरान ट्रंप ने फ्लू शॉट और कोविड-19 बूस्टर भी लगवाए ताकि वे आने वाले अंतरराष्ट्रीय दौरों के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

कहां हुई जांच और क्या रिपोर्ट में निकला

ट्रंप ने वॉल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर (मैरीलैंड) में अपना नियमित चेकअप कराया। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी लंबाई 6 फीट 3 इंच (190 सेमी) है। वजन 102 किलो (224 पाउंड) है। कोलेस्ट्रॉल हल्का बढ़ा हुआ है लेकिन कंट्रोल में है।ईसीजी (ECG) रिपोर्ट से पता चला कि ट्रंप का दिल बेहद मजबूत और जवान है। डॉक्टरों का कहना है कि उनका कार्डियक एज 14 साल कम यानी लगभग 60 वर्ष का है।

कौन-सी समस्या है ट्रंप को

हालांकि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी नाम की एक मामूली समस्या बताई गई है, जो उम्र बढ़ने पर पैरों में सूजन जैसी परेशानी पैदा कर सकती है। डॉक्टरों ने कहा कि ये कोई गंभीर बीमारी नहीं है और नियमित व्यायाम व सही खानपान से इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है।

बाइडन की तुलना में ट्रंप ज्यादा फिट!

यह रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब अमेरिका में उम्रदराज नेताओं की सेहत पर सवाल उठ रहे हैं। जो बाइडन ने 2024 का चुनाव अपनी सेहत को लेकर उठे सवालों के बाद नहीं लड़ा। वहीं, ट्रंप लगातार खुद को फिट और एनर्जेटिक बताकर अपनी पब्लिक इमेज और मजबूत कर रहे हैं।

दिल को जवान रखने के आसान उपाय

अगर आप भी ट्रंप की तरह दिल को 14 साल जवान रखना चाहते हैं, तो इन आसान टिप्स को अपनाएं। तले हुए और जंक फूड से बचें, फलों-सब्जियों का सेवन बढ़ाएं। रोजाना 30 मिनट की वॉक या योग से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। 7-8 घंटे की नींद दिल को रीचार्ज करती है। ध्यान, प्राणायाम और रिलैक्सेशन तकनीकें अपनाएं। स्मोकिंग और अल्कोहल से दूरी बनाएं, ये दिल की उम्र बढ़ा देते हैं।