
Health drink
व्यक्ति के शरीर में Diabetes लेवल बढ़ जाने से कई प्रकार की समस्याएं होने लगती है। यह सीधे हार्ट, किडनी और आंखों पर असर करती है। इसलिए इसे कंट्रोल में रखने के लिए आप घर में नीम और गिलोय का जूस तैयार कर पी सकते हैं। जो आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभदायक है।
शुगर के रोगी रखें ध्यान-
कोरोना महामारी के दौर में ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है। ऐसे में उन लोगों को विशेष ध्यान रखनें की जरूरत है। जो शुगर से पीडि़त हैं। इसलिए अगर आपका शुगर लेवल भी अधिक रहता है। तो उसे कंट्रोल कीजिए, ताकि आप अपने आप को सुरक्षित रख सकें।
समय पर लें दवाईयां, परिश्रम करें-
अगर आप भी शुगर से पीडि़त हैं, तो समय पर इसकी दवाईयां लेते रहें। इससे शुगर कंट्रोल में रहेगी। शुगर वालों को टहलना भी जरूरी होता है। लेकिन इस वक्त आप बाहर नहीं जा सकते तो घर के अंदर ही थोड़ा बहुत घूमें, इसी के साथ थोड़ा परिश्रम भी करते रहें। इससे आपका शुगर लेवल कंट्रोल में रहेगा।
नीम और गिलोय का जूस पीएं-
नीम और गिलोय ऐसी चीज है जो कड़वी होती है। लेकिन इन दोनों का उपयोग कई प्रकार की दवाईयों के निर्माण में किया जाता है। नीम में एंटी वायरल, फ्लेवेनॉइड्स और ग्लाइकोसाइड्स तत्व पाए जाते हैं जो शुगर को कम करते हैं। इस कारण शुगर के मरीजों को नीम और गिलोय का जूस पीना चाहिए। यह बहुत फायदेमंद है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी मददगार है। क्योंकि इसमें एंटी ऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है और यह ड्रिंक बॉडी को भी डिटॉक्स करता है।
ऐसे तैयार करें जूस-
नीम और गिलोय का जूस बनाने के लिए आपको नीम की करीब 15 पत्तियां, गिलोय का एक चम्मच पाउडर और थोड़ा सा कूटा हुआ अदरक, पुदीना की कुछ पत्तियां, काली मिर्च और नमक स्वाद अनुसार लेना होगा। अब सबसे पहले सभी पत्तियों को साफ करने के बाद उबाल लें, फिर मिक्सर में ग्राईंड कर लें। जब यह पूरी तक मिक्स होकर चटनी की तरह हो जाए, तब इसमें आवश्यकता अनुसार पानी मिलाकर इसका सेवन कर सकते हैं। इस जूस का सेवन रोजना सुबह खाली पेट करने से बहुत फायदा होगा।
Published on:
26 May 2021 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
