
Khandelwal Furniture and Chai Sutta Bar
चाय सेवन फायदेमंद बनाने के लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं। इसके लिए आपको कोई खास जतन भी नहीं करना होगा। बस अपनी चाय में कुछ चीजों को शामिल कीजिए। इसके बाद यह चाय नुकसानदायक नहीं होकर सेहत के लिए फायदेमंद बन जाएगी।
अच्छी किस्म की पत्ती ले -
चाय तैयार करने से पहले आप इस बात को निश्चित कर ले, कि आप जिस चाय पत्ती का उपयोग कर रहे हैं। उसकी किस्म अच्छी हो। ताकि वह सेहत के लिए नुकसानदायक नहीं होगी।
उचित मात्रा में डालें दूध-
चाय में दूध कम डालना चाहिए। क्योंकि दूध में मौजूद लेक्टोज से एलर्जी हो सकती है। हां अगर आप पैकेट या पाउडर के दूध की जगह ताजा और गाय या भैंस का दूध इस्तेमाल करते हैं। तो आप ज्यादा भी डाल सकते हैं।
गुड़ का उपयोग करें -
चाय तैयार करने के लिए आप चीनी की जगह गुड़ का उपयोग करें। क्योंकि गुड़ आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होता है। आप इसमें तुलसी का उपयोग भी कर सकते हैं।
चाय में यह चीजें भी डालें-
चाय को सेहतमंद ओर इम्यूनिटी बूस्टर बनाने के लिए आप चाय में अदरक, इलायची, लौंग, दालचीनी, तुलसी आदि डालें और खूब उबालकर इसको छानकर पीएं। यह चाय आपके शरीर के लिए फायदेमंद रहेगी।
सही समय पर पीएं चाय -
चाय किसी भी वक्त नहीं पीना चाहिए। अगर आप सुबह चाय पी रहे हैं। तो खाली पेट चाय नहीं पीएं। इसके पहले बिस्किट या कुछ भी खाएं और रात को सोने से पहले भी चाय का सेवन नहीं करें।दोपहर में आपकी आदत चाय पीने की है। तो पी सकते हैं लेकिन खाली पेट चाय नहीं पिए।
Published on:
11 Aug 2021 02:27 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
