27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

JOINT PAIN : आपकी रसोई में मौजूद है घुटनों और जोड़ों के दर्द का असरदार इलाज

-इनके प्रयोग से घुटने और जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलती है (Their use provides great relief in knee and joint pain.)

2 min read
Google source verification

image

Pushpesh Sharma

Jul 05, 2020

कर्नाटक : हृदय, मधुमेह, फेफड़ा और जोड़ों के दर्द ने बढ़ाई परेशानी

JOINT PAIN : आपकी रसोई में मौजूद है घुटनों और जोड़ों के दर्द का असरदार इलाज

जयपुर. आमतौर पर 55-60 की उम्र आते-आते घुटनों और जोड़ों का दर्द की समस्या आने लगती है। डॉक्टर्स दवाओं से यथासंभव इलाज करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार राहत नहीं मिलती। इन तकलीफों में आहार और व्यवहार बड़ी भूमिका निभाता है। फिर आपके घर या रसोई में ही कुदरती दवाओं का खजाना है, जिनके औषधीय गुण आप नहीं जानते। इनके प्रयोग से घुटने और जोड़ों के दर्द में काफी राहत मिलती है।

लालमिर्च (Red chilly): लालमिर्च में कैप्साइसिन मौजूद होता है जो दर्द निवारक की तरह काम करता है। इसके दर्द से राहत देने वाले गुण गर्माहट पैदा करते हैं और घुटनों के दर्द को दूर करते हैं। आधे कप गर्म जैतून के तेल में दो चम्मच लालमिर्च मिलाएं और इस पेस्ट को प्रभावित क्षेत्रों पर लगाएं। यह प्रक्रिया एक सप्ताह तक रोज दिन में दो बार जरूर करें। लाल मिर्च में खूब विटामिन सी होता है जो कोलेजन के उत्पादन में सहायक होता है। कोलेजन हड्डी और मांसपेशियों को एक साथ रखता है।

MONSOON : बारिश के दिनों में ये सावधानी बरतें, बीमारियों से बचे रहेंगे

हल्दी (turmeric): हल्दी में मौजूद करक्यूमिन सूजनरोधी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। अध्ययन में पाया गया कि हल्दी का नियमित सेवन वास्तव में ऑस्टियोपोरोसिस और रुमेटोइड आर्थराइटिस के विकास को रोकने में मदद कर सकता है। एक चम्मच हल्दी पाउडर और थोड़ा-सा शहद एक गिलास गर्म दूध से मिलाएं. ध्यान दें खून पतला करने की दवाईयां लेने वालों के लिए यह उपाय उपयुक्त नहीं है।

अदरक (Ginger) : जोड़ों में दर्द और मांसपेशियों के लिए यह असरदार प्राकृतिक उपाय है। इसमें सूजनरोधी गुण होते हैं जो कि दर्द को कम करने के लिए बेहत प्रभावी हैं। एक कप पानी में अदरक के टुकड़ों को दस मिनट के लिए उबलने के लिए रख दें। इस मिश्रण को छानकर इसमें शहद और नीबू मिलाकर पिएं।

सिरदर्द सताए तो ये घरेलू नुस्खे आजमाएं, तत्काल मिलेगी राहत

लहसुन (Garlic) : गठिया और जोड़ों के दर्द से जूझ रहे लोगों के लिए लहसुन का सेवन फायदेमंद हो सकता है। इसमें सल्फर और सेलिनियम होता है जो दर्द और सूजन से राहत पहुंचाता है। अपने आहार में कच्चा या पका हुआ लहसुन शामिल कर सकते हैं। रोजाना लहसुन की दो से तीन फाकें लाभकारी हैं।

मेथी दाना (Fenugreek) : गठिया के कारण जिन्हें घुटनों में दर्द है, वे एक चम्मच मेथी के बीज को रातभर भिगोकर रख दें और सुबह उन्हें खा लें। इसमें एंटीऑक्सिडेंट और सूजनरोधी गुण होते हैं।

सेब का सिरका (Apple vinegar) : सेब के सिरके का सेवन जोड़ों और उत्तकों में मौजूद विषाक्त पदार्थों को निकालता है। क्षारिय प्रभाव के कारण घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत देता है। जोड़ों में चिकनाई भी लाता है और गतिशीलता को बढ़ाता है। दो कप पानी में दो चम्मच सेब का सिरका डालें और अच्छे से मिलाकर पी लें।

डाइट में शामिल करें ये चीजें, हड्डियां रहेंगी मजबूत

डेयरी उत्पाद (Dairy Products) : मछली जोड़ों के स्वास्थ्य के लिए एक बढिय़ा विकल्प है। इसमें हड्डियों को मजबूत करने के लिए विटामिन डी और कैल्शियम होता है, साथ ही अच्छी मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड होता है। अगर मछली पसंद नहीं है तो कैल्शियम और विटामिन डी के लिए कम वसा वाले डेयरी उत्पाद खाएं।