31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सपायरी दवा खाने के बाद ना करें ये गलती, डॉक्टर का कहना- इन अंगों के लिए नुकसानदेह

Expired medicine : गलती से एक्सपायरी दवा खा लेने के बाद शरीर में क्या होता है। गलत दवा खा लिए हैं तो क्या करें? जानिए, डॉ. हिमांशु गुप्ता से।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ravi Gupta

Jul 13, 2025

Expired medicine side effects, Doctor Tips, expired dawa khane ke nuksan, Expired medicine khane ke nuksan, Expired medicine

Expired medicine side effects: प्रतीकात्मक फोटो | डिजाइन- पत्रिका

Expired medicine side effects : एक्सपायरी दवाओं को नहीं खाना चाहिए। ये बात हम जानते हैं। इसके बावजूद भी कई लोग दवाओं को फेंकने की बजाय घर पर रखे रहते हैं। इस कारण से संभावना है कि गलती से कोई एक्सपायरी दवाओं का सेवन कर ले। अगर किसी ने एक्सपायरी दवा खा ली तो उसके क्या नुकसान हैं। साथ ही एक्सपायर्ड दवा खाने के बाद क्या करें और क्या नहीं। इस तरह के सवालों के जवाब डॉ. हिमांशु गुप्ता ने दिया है।

Expert Tips : जयपुर के फिजिशियन डॉ. हिमांशु गुप्ता के साथ पत्रिका की बातचीत

Expired medicine side effects | एक्सपायरी दवाओं के नुकसान क्या हैं?

जयपुर के फिजिशियन डॉ. हिमांशु गुप्ता ने बताया कि एक्सपायरी दवाओं का सेवन करना नुकसानदेह है। इसको किसी भी परिस्थिति में खाने से बचना चाहिए। एक्सपायरी दवाओं के खाने के बाद ये संकेत दिख सकते हैं-

  • मिचली, बेहोशी, उल्टी
  • सिरदर्द, पेटदर्द, मरोड़
  • शरीर पर चकते या खुजली होना
  • लिवर या किडनी वाले एरिया में दर्द

गलती से एक्सपायरी दवा खाने के बाद क्या नहीं करना चाहिए?

डॉ. हिमांशु के अनुसार, गलती से एक्सपायरी दवा खाने के बाद कई लोग घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। साथ ही कई लोग कुछ एलर्जी की दवाओं का सेवन करते हैं। जबकि, ये सब बिना डॉक्टर की सलाह लिए नहीं करना चाहिए क्योंकि, इससे शरीर को अधिक नुकसान हो सकता है। अगर बच्चे या बुजुर्ग ने एक्सपार्ड मेडिसीन खा ली है तो उनको एक बार डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

एक्सपायरी दवा खाने के बाद इन दो अंगों पर बुरा असर

डॉ. हिमांशु कहते हैं कि एक्सपायरी दवा खाने के बाद खासकर लिवर व किडनी को अधिक नुकसान पहुंचने का डर रहता है। हालांकि, बुखार, दर्द जैसी सामान्य दवाओं से भले बहुत अधिक असर ना हो। लेकिन, एक्सपायर्ड एंटीबायोटिक्स या गंभीर बीमारी वाली एक्सपायर दवाओं को खा लेने से गंभीर स्थिति हो सकती है।

दवाईयों को लेकर बरतें ये सावधानी

  • दवाईयों को एक साथ मिलाकर ना रखें
  • हर सदस्य की दवा अलग रखनी चाहिए
  • दवा खाने से पहले नाम व एक्सपायरी डेट चेक कर लें
  • अगर कंफ्यूजन है तो दवा ना खाएं
  • गंभीर बीमारी की दवा को सुरक्षित व अलग जगह पर रखें
  • दवाओं को बच्चों की पहुंच से दूर रखें
  • बहुत दिन से रखी दवा का सेवन करने से बचें
Story Loader