16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Guava Side Effects: अमरूद है डाइजेशन फ्रेंडली, लेकिन एक्सपर्ट से जाने पेट की किन समस्याओं में इसे बिल्कुल नहीं खाना चाहिए

Guava Side Effects: हम सभी जानते हैं कि अमरूद खाने के कई फायदे हैं, लेकिन इसके कुछ साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं, जो आगे चलकर परेशानी पैदा कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि किन स्वास्थ्य समस्याओं में अमरूद का सेवन करने से बचना चाहिए।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 14, 2025

Guava,Guava side effects,Guava disadvantages,,Who Should Avoid Guava,

Amrud khane ke nuksan|फोटो सोर्स –Patrika.com

Guava Side Effects: अमरूद उन फलों में से एक है जिसे भारत में लगभग हर कोई पसंद करता है। इसका रफ फाइबर डाइजेशन के लिए अच्छा माना जाता है, पेट साफ रखने में मदद करता है और लंबे समय तक भूख को भी कंट्रोल करता है। आमतौर पर इसे “डाइजेशन-फ्रेंडली” फल माना जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हर हालत में हर किसी को अमरूद सूट करेगा।कई बार वही फल, जो एक इंसान को फायदा देता है, किसी दूसरे को तकलीफ दे सकता है।आइए आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन राज से समझते हैं कि वे कौन-सी स्थितियां हैं जब अमरूद खाने से आपका पेट और ज्यादा बिगड़ सकता है।

पेट में पहले से सूजन (Gastritis) हो तो सावधान

अगर पेट में जलन, भारीपन या लगातार खट्टा-डकार जैसा महसूस होता है, तो अमरूद की मोटी फाइबर वाली बनावट कभी-कभी irritation बढ़ा सकती है। खासकर अधपका या बहुत सख्त अमरूद गैस और जलन को ट्रिगर कर सकता है।

कब्ज पहले से हो तो कच्चा अमरूद न खाएं

अमरूद फाइबर से भरपूर है, लेकिन बहुत कच्चा अमरूद पाचन और धीमा कर सकता है। अगर कब्ज पहले से है और आप बीजों वाला कच्चा अमरूद खा लें, तो मल और सख्त हो सकता है। इसके लिए पका हुआ, नरम अमरूद चुनें या फिर बीज निकालकर खाएं

इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) में ध्यान रखें

IBS वाले लोगों का पाचन सिस्टम थोड़ा सेंसेटिव होता है। अमरूद का फाइबर कुछ लोगों में गैस, पेट दर्द या bloating बढ़ा सकता है।यह सभी को समस्या नहीं दे सकता लेकिन IBS होने पर मात्रा कम रखनी चाहिए और शरीर की प्रतिक्रिया देखनी चाहिए।

बहुत ज्यादा गैस या ब्लोटिंग की समस्या

अगर आपका पेट आसानी से फूल जाता है, तो भूखे पेट या बहुत अधिक मात्रा में अमरूद खाना असुविधा बढ़ा सकता है। इसके बीज भी कई बार गैस बढ़ाते हैं।

पेट का इंफेक्शन (स्टमक फ्लू) हो तो


डायरिया, उल्टी या बैक्टीरियल/वायरल इंफेक्शन के दौरान पेट बेहद संवेदनशील रहता है। ऐसे समय ज्यादा फाइबर वाली चीजें पेट को और परेशान कर सकती हैं।

रात को देर से अमरूद खाने से भी दिक्कत

कई लोग दिन में तो अमरूद खा लेते हैं, लेकिन रात में खाया हुआ अमरूद कुछ लोगों को भारीपन, गैस या बेचैनी महसूस कराता है। कारण रात में पाचन धीमा हो जाता है।

अमरूद खाते समय इन्हें ध्यान में रखें

  • पका हुआ, हल्का नरम अमरूद चुनें।
  • बहुत भूखे पेट न खाएं।
  • बीज ज्यादा दिक्कत देते हों तो निकाल दें।
  • पानी के साथ या खाने के तुरंत बाद न खाएं।
  • मात्रा कम रखें ज्यादा फाइबर भी नुकसान करता है।