31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सौंफ खाने के ये हैं 8 आश्चर्यजनक फायदे

खाने के बाद अक्सर सौंफ खाई जाती है। ये सौंफ के दाने अपने में कितने गुण समेटे हुए हैं इसे कम ही लोग जानते होंगे...सौंफ आपकी याददाश्त बढ़ाती है, निगाह तेज करती है, खांसी भगाती है और कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रण में रखती है। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं...

2 min read
Google source verification

image

Sangeeta Chaturvedi

Oct 31, 2015


खाने के बाद अक्सर सौंफ खाई जाती है। ये सौंफ के दाने अपने में
कितने गुण समेटे हुए हैं इसे कम ही लोग जानते होंगे...सौंफ आपकी याददाश्त
बढ़ाती है, निगाह तेज करती है, खांसी भगाती है और कोलेस्ट्रॉल स्तर को
नियंत्रण में रखती है। सौंफ में कैल्शियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम जैसे
तत्व पाए जाते हैं...


गर्म तासीर वाली सौंफ पेट के अनेक रोगों
में फायदेमंद मानी जाती है। आंंखों की बीमारियों को दूर करने में सौंफ एक
अच्छी औषधि है। जिन्हें रतौंधी की शिकायत है उन्हें सौंफ रोजाना खानी
चाहिए।

सौंफ(150 ग्राम), मिश्री (300 ग्राम) और बादाम (150ग्राम) को
मिक्स करके पाउडर बना लें। इससे आंखों की रोशनी तेज होकर शारीरिक कमजोरी
दूर होती है।





खांसी,
उल्टी, पेटदर्द, कफ आदि के लिए सौंफ खाएं। दो कप पानी में उबली हुई एक
चम्मच सौंफ को दो या तीन बार लेने से अपच और कफ की समस्या समाप्त होती है।

ये भी पढ़ें

image

संबंधित खबरें


और पढ़ें-
मसाला ही नहीं औषधि भी तेजपत्ता, जानिए इसके 7 सेहतभरे फायदे



पेट में दर्द हो तो भुनी हुई सौंफ चबाकर खाएं, दर्द ठीक हो जाएगा। जो लोग
कब्ज से परेशान हैं, उनको आधा ग्राम गुलकन्द और सौंफ मिलाकर दूध के साथ रात
में सोते समय लेना चाहिए। कब्ज दूर हो जाएगा।





आधा
गिलास पानी में सौंफ का चूर्ण मिलाकर दिन में दो-तीन दिन बार पीने से
पेशाब की जलन दूर होती है। सौंफ को अंजीर के साथ खाएं और खांसी व
ब्रोन्काइटिस को दूर भगाएं। मासिक चक्र को नियमित बनाने के लिए सौंफ को
गुड़ के साथ खाएं।






इसे
खाने से लीवर ठीक रहता है। यदि आपको खट्टी डकारें आ रही हों तो थोड़ी सी
सौंफ पानी में उबालकर मिश्री डालकर पी लें। आराम मिल जाएगा।






रोजाना
सुबह-शाम खाली सौंफ खाने से खून साफ होता है जो कि त्वचा के लिए बहुत
फायदेमंद होता है, इससे त्वचा में चमक आती है।






ये भी पढ़ें

image
Story Loader