scriptHealth Tips: मधुमेह और दिल की बीमारियों में बेहद लाभकारी है ये फल | Health Tips: Amazing Benefits of pear in diabetes and heart diseases | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Tips: मधुमेह और दिल की बीमारियों में बेहद लाभकारी है ये फल

Health Benefits of Pear: फलों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मौसम में अनुसार ही फल भी उस समय पनपने वाली बीमारियों से बचाव करते हैं। फलों के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता…

Jul 06, 2021 / 12:49 pm

Deovrat Singh

pear.png

Health Benefits of Pear: फलों का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है। मौसम में अनुसार ही फल भी उस समय पनपने वाली बीमारियों से बचाव करते हैं। फलों के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो जाती है। इन मौसमी फलों में नाशपाती ऐसा फल है जिसका नियमित सेवन दिल की बीमारी और रक्तचाप में लाभकारी होता है।

यह भी पढ़ें

थायराइड के मरीज इन बातों का रखें ख़ास ध्यान, नहीं तो हो सकती है बड़ी परेशानी

शोध के अनुसार, मेटाबोलिक सिंड्रोम से पीडि़त व्यक्ति नाशपाती का नियमित सेवन करते हैं, तो उनमें रक्तचाप और संवहनी क्रियातंत्र दुरुस्त रहता है। मेट्स हृदय रोग के मुख्य कारकों का एक समूह है, जो टाइप 2 मधुमेह और दिल की बीमारी संबंधित है।

यह भी पढ़ें

जानिए कैसे मानव शरीर में निष्क्रिय रहने वाला CMV वायरस हो जाता है सक्रिय, यहां पढ़ें

दुनिया के सबसे लोकप्रिय फलों में शुमार नाशपाती फाइबर और विटामिन-सी का बहुत अच्छा श्रोत है। नाशपाती की मात्र 100 कैलोरी खुराक प्रतिदिन फाइबर की 24 प्रतिशत जरूरत पूरी करती है। इस शोध के लिए 45 से 65 वर्ष आयुवर्ग के 50 प्रतिभागियों पर अध्ययन किया गया था, जिनमें पांच में से तीन प्रतिभागी मेट्स रोग से पीडि़त थे।

यह भी पढ़ें

जीवन का आनंद लेना है तो सुबह जल्दी उठने की ऐसे डालें आदत

एक अध्ययन के मुताबिक इसके प्रारंभिक परिणाम बहुत ही आशाजनक है, और हमें लगता है कि प्रभावित मध्य आयु वर्ग के वयस्कों में हृदय जोखिम कारकों में सुधार के लिए नाशपाती और अन्य खाद्य पदार्थों की क्षमता का पता लगाना जरूरी है।

पथरी की समस्या में
पथरी की समस्या वाले व्यक्ति को नाशपाती का सेवन करना चाहिए। एक गिलास नाशपाती का जूस रोज 2-3 सप्ताह तक पीने से पथरी गलकर बाहर निकल जाती है।

यह भी पढ़ें

फिट रहने के लिए महिलाओं और पुरुषों को रोज लेनी चाहिए इतनी कैलोरी

भूख न लगने की स्थिति में
नाशपाती को काटकर उसके टुकड़ों पर सेंधा नमक और काली मिर्च डालकर खाना चाहिए। इसे खाने से भूख लगने लगेगी।

Web Title: Amazing Benefits of pear in diabetes and heart diseases

Home / Health / Health Tips: मधुमेह और दिल की बीमारियों में बेहद लाभकारी है ये फल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो