Video : Heel pain : एड़ी के दर्द का पक्का इलाज, रात में सोने से पहले कर लें ये काम
heel pain home remedies : सुबह उठते समय अक्‍सर एड़ियों में दर्द महसूस होता है। इसकी वजह चलने में तो दिक्‍कत होती ही है और साथ ही रोजमर्रा के काम करने में भी परेशानी होने लगती है। एड़ी में दर्द के कारण कई हो सकते हैं। रात में सोने से पहले गर्म पानी में पैर डालिए। और वीडियो में बताते अनुसार टिप्स को फॉलो करें। जा=जल्दी ही अपनी एड़ियों के दर्द में आराम मिलेगा।