
Dengue and malaria have spread their feet in India, symptoms of both are same, know the ways to avoid it
Dengue Malaria Symptoms : देश में इस समय डेंगू मलेरिया अपनी चरम सीमा पर नजर आ रहा है। इसने मामलों में दिनों दिन बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि यह सब अधिक मानसून के कारण हो रहा है। उनका कहना है कि इस वर्ष अधिक मानसून रहने के कारण जलभराव ज्यादा है इसलिए यह हालत हो रही है।
बात कर्नाटक और असम राज्य की जाएं तो वहां जुलाई अगस्त के माह में सारे रिकॉर्ड टूट गए थे। बात दिल्ली की जाएं तो वहां पर भी इनके मामलों में बढ़ातरी देखने को मिल रही है।
विशेषज्ञों का मानना है कि डेंगू (dengue) मलेरिया का खतरा हर उम्र के लोगों में देखा जाता है। लेकिन बात बच्चों की जाएं तो उनमें यह गंभीर रूप ले लेता है और फिर इसमें प्लेटलेट्स कांउट कम होने के साथ आंतरिक रक्तस्त्राव का खतरा ज्यादा रहता है। और इसी के मलेरिया का भी डेंगू जैसा ही प्रकोप देखने को मिलता है।
प्लेटलेट्स खून का थक्का बनाने में मदद करते हैं, ऐसे में इसकी कमी हो जाने के कारण रक्तस्राव होने लगता है जिसके कारण स्थिति बिगड़ सकती है।
मलेरिया में ज्यादातर लक्षण डेंगू जैसे ही पाएं जाते हैं यह भी मच्छर के काटने से ही फैलता है। इस बुखार में भी बुखार होना, ठंड लगना, उल्टी, सुखी खांसी, पसीना आने और बेहोशी की समस्या होने को खतरा बना रहता है।
यदि मलेरिया की गंभीर स्थिति हो जाती है तो उसमें चेतना में कमी सांस लेने में कठिनाई और गहरे रंग का पेशाब की स्थिति बन जाती है साथ ही पेशाब से खून भी आने लगता है।
डेंगू और मलेरिया की बीत कि जाएं तो दोनों में लगभग समान लक्षण होते हैं लेकिन इनमें कुछ अंतर है जिनसे हम दोनों में फर्क कर सकतेह हैं। इनको स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों में तेज बुखार होता है लेकिन दोनों के बुखार में अंतर है।
विशेषज्ञ कहते हैं कि मलेरिया में शाम के समया तेज बुखार होता है और इसमें ठंड ज्यादा लगने के साथ कमजोरा होने लगती है। लेकिन इसके विपरीत डेंगू में तेज बुखार के साथ जोडों में दर्द मांसपेशियों में दर्द, और सिरदर्द साथ त्वचा में चकत्ते और दाने की समस्या होने लगती है। यह लक्षण सामान्य है लेकिन आपको इन लक्षणों के भरोसे नहीं रहना चाहिए और डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
Published on:
01 Oct 2024 02:04 pm
बड़ी खबरें
View Allस्वास्थ्य
ट्रेंडिंग
लाइफस्टाइल
