28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Humane Sagar Death Reason: 35 की उम्र में फेमस सिंगर की दर्दनाक मौत, ACLF, MODS जैसी 5 से अधिक बीमारियों के कारण गई जान, जानिए क्या है ये

Humane Sagar Death Reason: सिर्फ 35 की उम्र में एक पॉपुलर सिंगर हुमाने सागर की अचानक मौत। वे पिछले तीन दिनों से AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती थे, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति संभालने की लगातार कोशिश कर रहे थे। बावजूद इसके उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Nov 18, 2025

Singer dies due to multiple diseases,Famous singer death at 35,Organ failure in young age,

Singer dies due to multiple diseases|फोटो सोर्स – Patrika.com

Humane Sagar Death Reason: सिर्फ 35 की उम्र में एक पॉपुलर सिंगर हुमाने सागर (Humane Sagar Death) की अचानक मौत ने उनके फैंस और इंडस्ट्री को सदमे में डाल दिया है। वे पिछले तीन दिनों से AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती थे, जहां डॉक्टर उनकी स्थिति संभालने की लगातार कोशिश कर रहे थे। बावजूद इसके उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ।डॉक्टरों का कहना है कि सिंगर को एक नहीं, बल्कि ACLF और MODS जैसी कई गंभीर बीमारियों ने एक साथ जकड़ लिया था, जिसके कारण उनके ऑर्गन्स तेजी से फेल होने लगे। ऐसी मेडिकल स्थितियां कितनी खतरनाक होती हैं और कैसे कुछ ही समय में मरीज की स्थिति बिगड़ सकती है,आइए जानते हैं इन जानलेवा कंडीशंस के बारे में।

डॉक्टरों ने बताई जान जाने की वजह


AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टर श्रीकांत बेहरा ने मीडिया रिपोर्टर्स को बताया कि ह्यूमन सागर को 14 नवंबर को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टरों के अनुसार, सिंगर को एक नहीं, बल्कि ACLF और MODS जैसी कई गंभीर बीमारियों ने एक साथ जकड़ लिया था, जिसके कारण उनके ऑर्गन्स तेजी से फेल होने लगे।डॉक्टरों ने बताया कि सभी तरह की मेडिकल सपोर्ट देने के बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और 17 नवंबर की रात 9:08 बजे उनका देहांत हो गया।

ACLF, MODS और कई गंभीर बीमारियों ने ली जान

  • दोनो फेफड़ों में निमोनिया (Bilateral Pneumonia)
  • पुरानी लीवर बीमारी का अचानक बिगड़ जाना (ACLF – Acute on Chronic Liver Failure )
  • दिल की मांसपेशियों की कमजोरी (Dilated Cardiomyopathy)
  • कई अंगों का काम करना बंद करना (MODS – Multi Organ Dysfunction Syndrome )
  • दवाइयों के बावजूद ठीक न होने वाली शॉक की स्थिति ( Refractory Shock )
  • गंभीर सांस विफलता (Severe Respiratory Failure)
  • किडनी का पूरी तरह से काम बंद कर देना (Anuric Acute Kidney Injury)
  • दिमागी स्थिति बिगड़ना ( Encephalopathy)
  • लीवर संबंधी गंभीर समस्या ( Hepatopathy )
  • प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम होना ( Thrombocytopenia)
  • खून का थक्का न बन पाना (Coagulopathy )

शोक संवेदनाए

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने उनकी मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि ह्यूमन सागर का जाना ओडिया संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और बीजेपी नेता बैजयंत पांडा ने भी सोशल मीडिया पर शोक जताया और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।

कौन थे हुमाने सागर?

हुमाने सागर का जन्म 25 नवंबर 1990 को टिटलागढ़ (बोलांगीर) में हुआ था। उनका परिवार पीढ़ियों से संगीत से जुड़ा था, इसलिए बचपन से ही उनके अंदर संगीत के प्रति गहरा लगाव था।

करियर की शुरुआत

वे पहली बार लोगों की नजर में तब आए जब उन्होंने 2012 में ‘वॉइस ऑफ ओडिशा सीजन–2’ जीतकर अपनी प्रतिभा का दमदार परिचय दिया। साल 2015 में फिल्म Ishq Tu Hi Tu से उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग की शुरुआत की, और उनका यह गाना सुपरहिट साबित हुआ। इसी सफलता के बाद वे ओडिया संगीत जगत में रातों-रात स्टार बन गए। आने वाले वर्षों में उनकी आवाज ने लगातार ओडिशा के लोगों के दिलों में एक खास जगह बना ली और वे इंडस्ट्री के सबसे पसंद किए जाने वाले सिंगर्स में शामिल हो गए।