25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Low Blood Sugar: अचानक बढ़ता है शुगर तो करिए ये 7 उपाय, रातोंरात कंट्रोल में आएगा लेवल

Manage Your Low blood sugar: कई बार ब्लड शुगर (Blood Sugar) बहुत ज्यादा तेज हो जाती है, इस स्थिति में शरीर की देखभाल बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। ब्लड शुगर को जल्द से जल्द लेवल में लाना चाहिए, कुछ स्थितियों में चिकित्सक के पास जाना पड़ सकता है। आइए जानते हैं ब्लड शुगर को जल्द से जल्द कम करने के उपाय।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Jaya Sharma

Feb 14, 2024

Low Blood Sugar: अचानक बढ़ता है शुगर तो करिए ये 7 उपाय, रातोंरात कंट्रोल में आएगा लेवल

High Blood Sugar: ब्लड शुगर को कम करने का सबसे तेज तरीका इंसुलिन लेना है। चिकित्सक की देखरेख में आप अपने ब्लड शुगर को कंट्रोल करें। यदि आपको नियमित रूप से इंसुलिन लेने के लिए डॉक्टर्स ने कहा है, तो इसमें लापरवाही न बरतें। यदि आप इंसुलिन नहीं लेते, तो एक बार नेचुलर तरीके से ब्लड शुगर को कंट्रोल करने की कोशिश करें, लेकिन इस स्थिति में चिकित्सक को दिखाना जरूरी हो जाता है।


डायबिटीज एक्सरसाइज से भी कंट्रोल होती है, ऐसे में नियमित रूप से एक्सरसाइज करें। ताकि आपका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहे।

विशेषज्ञों के मुताबिक यदि आप उचित मात्रा में पानी पीते हैं, तो भी शुगर लेवल कंट्रोल में रहती है। हाई शुगर में आप खूब पानी पीएं। इससे भी कुछ हद तक आराम मिलेगा।

यह भी पढ़ें: शरीर में ब्लड शुगर कम होने पर दिखते हैं ऐसे लक्षण


यदि आप डायबिटीज से रोगी हैं, तो अपने शरीर के वजन को नियंत्रित रखिए। वजन को नियंत्रण में रखकर आप ब्लड शुगर को भी नियंत्रित रख सकते है। मोटापा डायबिटीज का मुख्य कारण हो सकता है।


डायबिटीज के मरीजों को संतुलित भोजन करना चाहिए। ऐसे आहार खाने चाहिए, जिससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहती है। ज्यादा वसा व तेल वाले खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।


डाइट और फिटनेस से संबंधित टिप्स


ब्लड शुगर की स्थिति में थोड़ा—थोड़ा खाना बहुत ज्यादा जरूरी है। एक साथ बहुत अधिक मात्रा में खाना खाने से ब्लड शुगर अचानक से बढ़ जाता है, इस स्थिति में थोड़ा—थोड़ा करके खाना खाना चाहिए। इससे भी ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मदद मिलेगी।


तनाव कई तरह की बीमारियों का कारण बनता है। ब्लड शुगर में तनाव को नियंत्रित रखना बहुत ज्यादा जरूरी है। स्ट्रेस फ्री रहने के लिए संगीत सुन सकते हैं या अपनी पसंद की किताब पढ़ सकते हैं।


जीवनशैली में बदलाव करके भी आप ब्लड शुगर को कंट्रोल कर सकते हैं, नियमित रूटीन में एक जैसी दिनचर्या भी फायदेमंद रहती है।